आसिफ रिज़वी.
मऊ। हलधरपुर थाना के रतनपुरा गाव में उस समय हडकम्पं और अफरा तफरी माहौल हो गया जब एक पचास वर्षीय महिला रीता देवी को अपने घर के अन्दर से जलते हुए शोर मचाते हुए निकल बाहर भागी । महिला के शोर मचाने की आवाज को सुनकर महिला के पडोसी जलते हुए देखकर सकते में आ गये और जल रही महिला के आग को बुझाते हुए तत्काल एम्बुलेन्स बुलाकर महिला को इलाज के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ महिला के गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला हास्पिटल में रेफर कर दिया । लेकिन जिला चिकित्सालय में भी डाक्टरो ने महिला के गम्भीर हालत को देखते हुए उसको वाराणसी रेफर कर दिया । जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है ।
आरोपों और चर्चाओ के अनुसार महिला को जिन्दा जलाने का पूरा मामला महिला के ही गाव के रहने वाले हरेन्द्र गुप्ता से उनका पुराना विवाद चल रहा था जिसको हरेन्द्र आये दिन अकेली विधवा महिला रीता देवी को आये दिन प्रताडित करता था । हालाकि पीडित महिला के पति के दो वर्ष पूर्व आकस्मिक रुप से मृत्यु हो गयी थी । महिला के दो बेटे दो बेटिया है । बेटियो की शादिया हो चुकी है । घटना के समय महिला के दोनो बेेटे घर पर नही थे बडा बेटा संन्तोष रतनपुरा बाजार में अपनी दूकान चलाता है । और छोटा बेटा मुम्बई में दिहाडी मजदूरी का काम करता है ।
घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी और उसका पडोसी हरेन्द्र गुप्ता रात दो बजे घर का दरवाजा खटखटाने लगा । तो उसकी नीद खुल गयी और पुछा कौन है तो बताया हरेन्द्र है, तो दरवाजा खोल कर जैसे ही पुछा कि क्या काम है तो हरेन्द्र गुप्ता गाली गलौज करते हुए घर में घुस गया । घर मे ंघुसते हुए देखकर उसने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरु किया तो हरेन्द्र उसके उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। देखते ही देखते महिला शोर मचाते हुए घर निकलकर बाहर भागी और तब उसके पडोसी जग गये और आग को बुझाने का काम किया और फिर आनन फानन मे इलाज के चिकित्सालय भिजवा जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। महिला ने बताया है कि हरेन्द्र ने उसको आग लगा दिया है और पैसे की माँग कर रहा था, उसके साथ पुराना विवाद चल रहा था।
पीडित महिला के बेटे सन्तोष ने कहा कि जिस वक्त घटना घटी है उस वक्त हमारे घर पर कोई नही था । मेरी माँ अकेले घर पर थी और रात में हरेन्द्र मेरे घर आकर दरवाजा खुलावा कर माँ के साथ में गाली गलौज किया जब माँ ने विरोध किया तो उसने माँ के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया । उसी हालत गमअभीर बनी हुयी है । पुलिस कार्यवाई में जुटी हुयी है ।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाव मे एक महिला को जलाने का मामला प्रकाश मे ंआया है महिला की हालत गम्भीर है जिला चिकित्सालय से वाराणसी रेफर कर दिया गया है । पीडित परिवार की तरफ से अभी तककोई तहरीर नही दिया गया है । महिला इलाज चल रहा है पीडित परिवार के तरफ से जो तहरीर दिया जायेगा उसके अनुसार सख्त कार्यावाई किया जायेगा ।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…