Categories: UP

परिवार परामर्श केंद्र में आए 18 में पांच मामलों का हुआ निस्तारण

संजय ठाकुर

मऊ: रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ। इसमें परामर्श केंद्र के समक्ष कुल 18 पारिवारिक मामले आए, जिसमें  सदस्यों के प्रयास से पांच मामलों का निस्तारण हुआ। इस दौरान चार जोड़ों ने अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। जिससे आठ परिवारों के बीच  रिश्तों में आई कडुवाहट दूर हो जाने से उनकी खुशियां एक बार फिर लौट आई। एक का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। वही शेष मामलों में बैठक की तिथि 17 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से सीमा और सुरेश, रीना और रामबचन, पूजा और नरेंद्र तथा संजू और उमेश ने अपना -अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। चार जोड़ो के साथ-साथ रहने के लिए राजी हो जाने पर आठ परिवारों के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट दूर हो जाने से उनके परिवार की खुशियां एक बार पुनः लौट आई। वही सलमा और रईश के मामले में मामलो कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस मौके पर सात मामलों में कोई पक्षकार हाजिर नहीं हुआ। वही पांच मामलों में एक-एक पक्षकार के उपस्थित होने तथा पांच मामलों में पक्षकारों की ओर से सुलह के लिए समय की मांग करने के चलते पत्रावली में बैठक की अगली तिथि 17 जून ऑर 24 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, डा. एमए खान, मौलवी अरशद, महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक अनिता सिंह, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी पुष्पा गुप्ता और गीता देवी ने मामलों के निस्तारण में अपना योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे

Adil Ahmad

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

7 hours ago