Categories: UP

परिवार परामर्श केंद्र में आए 18 में पांच मामलों का हुआ निस्तारण

संजय ठाकुर

मऊ: रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाना में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ। इसमें परामर्श केंद्र के समक्ष कुल 18 पारिवारिक मामले आए, जिसमें  सदस्यों के प्रयास से पांच मामलों का निस्तारण हुआ। इस दौरान चार जोड़ों ने अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। जिससे आठ परिवारों के बीच  रिश्तों में आई कडुवाहट दूर हो जाने से उनकी खुशियां एक बार फिर लौट आई। एक का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। वही शेष मामलों में बैठक की तिथि 17 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से सीमा और सुरेश, रीना और रामबचन, पूजा और नरेंद्र तथा संजू और उमेश ने अपना -अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। चार जोड़ो के साथ-साथ रहने के लिए राजी हो जाने पर आठ परिवारों के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट दूर हो जाने से उनके परिवार की खुशियां एक बार पुनः लौट आई। वही सलमा और रईश के मामले में मामलो कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस मौके पर सात मामलों में कोई पक्षकार हाजिर नहीं हुआ। वही पांच मामलों में एक-एक पक्षकार के उपस्थित होने तथा पांच मामलों में पक्षकारों की ओर से सुलह के लिए समय की मांग करने के चलते पत्रावली में बैठक की अगली तिथि 17 जून ऑर 24 जून नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, डा. एमए खान, मौलवी अरशद, महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक अनिता सिंह, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी पुष्पा गुप्ता और गीता देवी ने मामलों के निस्तारण में अपना योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे

Adil Ahmad

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

13 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

14 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

15 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago