संजय ठाकुर
मधुबन/मऊ :ब्लाक क्षेत्र फतहपुर मंडाव अंतर्गत ग्राम पंचायत ढ़िलई फिरोजपुर में ग्राम पंचायत द्वारा नालियों कि साफ सफाई नही कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को रोष ब्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने के बाद खुद अपने हाथों से नालियां साफ कर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को आइना दिखाया और चेताया कि अगर ईद के त्यौहार के पहले पूरे गाँव कि नालियों कि साफ सफाई नही कराई गई तो एक जन आंदोलन किया जाएगा ग्राम पंचायत ढ़िलई फिरोज पुर जो लगभग चार हज़ार आबादी वाला मुस्लिम बहुल गॉव है जहां रमजान माह में नालियों कि साफ सफाई न होने से नालियां भर कर उफान मार रही जिस का गंदा पानी रास्तो पर इधर उधर बह रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण मो शाविर ।मिज़्ज़न।बसर ।हुमैर ।नौशाद।आतिफ।इंद्रदेव।शिव मुनि।राजबंसी आदि ने बताया कि इस बाबत कई बार ए डी ओ पंचायत से लेकर खंड विकासाधिकारी अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन इन अधिकारियों के कॉनो पर जु तक नही रेगा इस भीषण गर्मी में बजबजाती नालियों से निकलने वाली दुर्गन्ध जिससे से घरो में रहना मुश्किल होगया है समस्या से परीशान लोगो ने सोमावार को पंचायत अधिकारी व प्रधान के विरूद्व जम कर नारेबाजी किया तथा चेताया कि अगर ईद के त्यौहार के पहले पुरे गांव कि नालियां साफ नही की हुई तो एक बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा प्रदर्शन करने वालो में शाकिब।तेतरी।देवेंद्र।फुलमति जमील।हिसामुद्दीन आदि मौजुद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…