मऊ अत्यधिक भीड़ व भीषण गर्मी के कारण शाहगंज से मऊ आ रहे 22 वर्षीय युवक की तबीयत खराब होने पर सोमवार की शाम को जीआरपी पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ एवं भीषण गर्मी अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की शाम को 23 वर्षीय अनीस पुत्र कुंवर सिंह निवासी जिला आरा बिहार शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर मऊ की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रेन की प्रत्येक बोगी यात्रियों से ठसाठस भरी रही। टे्रन में यात्रियों की अधिक भीड़ तथा भीषण गर्मी व उमस के कारण युवक की तबीयत खराब होने लगा। ट्रेन ज्यों ही आजमगढ़ से आगे बढ़ा युवक की तबीयत और अधिक खराब हो गया।
ट्रेन में युवक की तबीयत अचानक खराब होता देख ट्रेन में चल रहे स्कोर्ट के जवानों ने इसकी सूचना तत्काल मऊ जीआरपी पुलिस को दिया। ट्रेन शाम को साढ़े छह बजे के करीब मऊ जंक्शन पर पहुंची। मऊ जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद जीआरपी के जवानों ने तबीयत खराब युवक की पहचान करते हुए उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह युवक की मौत हो गया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही साथ घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी रेलवे पुलिस द्वारा दे दिया गया है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…