अदरी(मऊ)कोपागंज थाना अंतर्गत हरिश्चन्द राकेश कुमार आभूषण केंद्र इंदारा बाजार स्थित दुकान पर महिला ठग गिरोह ने शनिवार को नकली सोना व चांदी के गहनों को सस्ते दामों पर बेचकर एक दुकानदार से ठगी का प्रयास किया। शक होने पर दुकानदार ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
नकली सोने का आभूषण देकर लाखो रुपए के असली सोने से बदलकर ठगी करने वाली दो महिला पकड़ी गई।
इंदारा बाजार में शनिवार को दो महिला ठगों का गिरोह एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचा और एक नेपाली हार के दुकान स्वामी को देते हुए उन्हें काफी सस्ते में गिरवी रखने को कहा। दुकानदार ने इसका कारण पूछा, तो महिलाएं संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके पहले 9 जून को श्री राजीव आभूषण सलाहबाद के दुकान फर्जी नाम पता बताकर एक लाख रुपए गहने गिरवी रखकर ठगी की थी। जब दुकानदार ने वहा पता किया तो इस नाम का कोई नहीं मिला। इसकी सूचना जिले के सभी दुकानदारो को हो गई। इसी इंदारा स्थित एक आभूषण की दुकान पर शनिवार की दोपहर 12 बजे दुकान में जाकर नेपाली हार को गिरवी रखने की बात करने लगी इस बीच दुकानदार को शक हुआ तो श्री राजीव आभूषण केंद्र सलहाबाद राजन वर्मा पुत्र स्व सुबाष वर्मा निवासी सब्जी मंडी मऊ, को मोबाइल से बातकर उन महिलाओं का अपने व्हाट्सएप्प पर इमेज मंगाकर देखा तो वही महिला थी तब दुकानदार ने चुपचाप पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान दोनों महिला ठग बहाना कर खिसकने की फ़िराक में थी कि पुलिस ने मौजूद दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई महिलाओं ने खुद को शांति देवी पत्नी कमलेश वर्मा निवासी जमीर पुर थाना तरवां आज़मगढ़, अनीता पत्नी श्रवण निवासी अतरौली ये दोनों ननद भौजाई ने एक साथ मिलकर ये घटना को अंजाम देती है। चौकी प्रभारी अदरी अशोक कुमार शुक्ला व एसओ सरायलखंसी भगत सिंह ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…