रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ :स्थानीय नगर से सटे धरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) का पांच दिवसीय समर कैंप प्रारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी, घोसी, मा.संजीव कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय ही बच्चों मेअंतर्निहित प्रतिभाओ को निखारा जा सकता है। जो उनके लक्ष्य निर्धारण में सहायक हो सकता है। बच्चों को अवसर देकर उनके झिझक, भय व अस्पष्ट अभिव्यक्ति को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व बी आर.सी.समन्वयक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छुपे हुए प्रतिभागियों को बाहर निकालना है। तथा ज्ञान, समझ व कौशल के आधार पर बच्चों को विद्यालयी परिवेश को सामाजिक परिवेश से जोड़कर एक बेहतर नागरिक निर्माण किया जा सकता है और यह कार्य हम शिक्षक, अधिकारी व अभिभावकों को मिलकर करना होगा। तथा ग्राम प्रधान शाहजहां नफीस व एस. एस एम.सी.अध्यक्ष की अध्यक्षता में समर कैम्प आयोजित किया गया। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक व संचालक मेहदी रजा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण रूप से समर कैंप के उद्देश्यों को पूरा करने की बात कही।
इस अवसर पर संकुल प्रभारी अमीरुद्दीन अंसारी, बृजेश सागर, डॉ. ईफरहीन, गामा, रामकेवल आदि उपस्थित रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…