रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ:घोसी से नदवासराय होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना को जाने वाली सड़क के जगह जगह टूट कर गड्ढे में परिवर्तीत हो जाने से राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुचने में घंटो समय लग जा रहा है तो वही आये दिन लोग अपने वाहनों से फिसलकर चुटहिल हो जा रहे हैं ।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है ।लोगों ने मांग किया है कि यदि जनहित में सड़क की मरम्मत कर सही नहीं किया गया तो आन्दोलनकरने के लिए बाध्य होंगे।
घोसी तहसील मुख्यालय से नदवासराय होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना को जाने वाली सड़क के भिखारीपुर एवं नदवासराय पुलिस चौकी के समीप बिगत पांच वर्षों से टूट कर गढ्ढे में परिवर्तीत हो जाने से पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है ।जिससे लोग फिसलकर आये दिन चुटहिल हो जा रहे हैं ।परिणाम स्वरुप लोगों में रोष बढ़ाता जा रहा है ।इस संबंध में अनिरुद्ध सिंह एवं अख्तर खान ने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से गड्ढे का रूप ले चुकी है ।जिससे रात तो रात दिन में भी लोग गिर कर चुटहिल हो जा रहे हैं ।वही समाज सेवी शहजादे खान एवं संतोष ने कहा कि इस सड़क के बदहाल होने से लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराने लगे हैं ।इसलिए जनहित में जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कर सही किया जाये अन्यथा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा ।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…