रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ:घोसी से नदवासराय होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना को जाने वाली सड़क के जगह जगह टूट कर गड्ढे में परिवर्तीत हो जाने से राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुचने में घंटो समय लग जा रहा है तो वही आये दिन लोग अपने वाहनों से फिसलकर चुटहिल हो जा रहे हैं ।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है ।लोगों ने मांग किया है कि यदि जनहित में सड़क की मरम्मत कर सही नहीं किया गया तो आन्दोलनकरने के लिए बाध्य होंगे।
घोसी तहसील मुख्यालय से नदवासराय होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना को जाने वाली सड़क के भिखारीपुर एवं नदवासराय पुलिस चौकी के समीप बिगत पांच वर्षों से टूट कर गढ्ढे में परिवर्तीत हो जाने से पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है ।जिससे लोग फिसलकर आये दिन चुटहिल हो जा रहे हैं ।परिणाम स्वरुप लोगों में रोष बढ़ाता जा रहा है ।इस संबंध में अनिरुद्ध सिंह एवं अख्तर खान ने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से गड्ढे का रूप ले चुकी है ।जिससे रात तो रात दिन में भी लोग गिर कर चुटहिल हो जा रहे हैं ।वही समाज सेवी शहजादे खान एवं संतोष ने कहा कि इस सड़क के बदहाल होने से लोग इस रास्ते से आने जाने से कतराने लगे हैं ।इसलिए जनहित में जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कर सही किया जाये अन्यथा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा ।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…