Categories: Mau

मदीना स्थित प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) का पांच दिवसीय समर कैम्प हुआ प्रारम्भ

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत मदीना स्थित प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) का पांच दिवसीय समर कैंप प्रारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी, घोसी, मा.संजीव कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय ही बच्चों मे अंतर्निहित प्रतिभाओ को निखारा जा सकता है। जो उनके लक्ष्य निर्धारण में सहायक हो सकता है। बच्चों को अवसर देकर उनके झिझक, भय व अस्पष्ट अभिव्यक्ति को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर उपस्थित उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व पूर्व बी. आर. सी. समन्वयक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छुपे हुए प्रतिभागियों को बाहर निकालना है। वास्तव में अभिभावक प्रथम शिक्षक व शिक्षक द्वितीय माता-पिता होता है। ऐसी स्थिति में ज्ञान, समझ व कौशल के आधार पर बच्चों को विद्यालयी परिवेश व सामाजिक परिवेश दोनो को जोड़कर एक बेहतर नागरिक का निर्माण किया जा सकता है । समर कैम्प को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि बच्चों में असीमित ऊर्जा होती है आवश्यकता है सिर्फ सही समय पर उन्हें तरासने की। अन्य की तुलना में बेसिक शिक्षा के बच्चे गुणवत्तापूर्ण होते हैं। तथा ग्राम प्रधान व एस. एस एम.सी. अध्यक्ष की अध्यक्षता में समर कैम्प आयोजित किया गया। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपमाला राय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण रूप से समर कैंप के उद्देश्यों को पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक अनिल श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चन्द राय, पूनम यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

22 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

23 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

23 hours ago