Categories: Mau

बिजली चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, उतारीं कटिया

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ) बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। चोरों ने दोपहर होते ही कटिया उतार ली। सेमरी जमालपुर विद्युत उपकेन्द्र से संबद्ध इंदारा, कारिमाबाद, अदरी देहात में हो रही बिजली चोरी से निजात दिलाने के लिए विभागीय अधिकारियों ने दोपहर एक बजे से चेकिंग अभियान शुरू किया।इंदारा बाजार मे एसडीओ भानूप्रताप के नेतृत्व मे अभियान चलाकर बिजली विभाग ने 35 लोगों का कनेक्शन चेक किया। इस दौरान 7 लोगों का कामार्शियल, 8 लोगों का लोड़ बढाया गया। 11 लोगों का कनेक्शन काटा, 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। वही दो लाख 65 हजार रुपये की वसूली की गयी। इस मौके पर अभियान में अवर अभियंता जमुना प्रसाद, रामा आशीष राम, राजकुमार यादव, अशोक राजभर, आसलम, अशोक मोर्या, जूबैर आदि समस्त बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बिजली का चेकिंग अभियान शुरू होने से पहले बिजली चोरों ने चोरी बंद कर दी। वहीं कटिया चोरों ने अपनी कटिया उतार ली, जिससे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल गई।

Adil Ahmad

Recent Posts