रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ: घोसी ब्लाक के सभागार में स्वछ भारत मिशन व संचारी रोग नियंत्रण की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई।जिसमें बरसात के मौसम को देखते हुए संचारी रोगों पर ध्यान के साथ जागरूकता के लिये प्रधानों के साथ अन्य से सहयोग की अपील किया गया।
बीडीओ हरिबंश व डॉ अतुलशर्मा ने संचारी रोगों के विषय मे विस्तार से बताते हुये कहा कि बरसात के मौसम में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।गांव के नालियो की बराबर साफ सफाई होती रहे।चुना,ब्लीचिंग का छिड़काव हो।इसके लिये सरकारी अस्पताल से आप सभी सम्पर्क कर ब्लीचिंग गांव में जरूर छिड़काव ले।पीने के पानी को ढक कर रखे।खुले में शौच न करे।सभी लोग ब्लाक से सम्पर्क कर अपने घरों में शौचालय जल्द से जल्द बनवा ले।सभी प्रधान निर्मित शौचालयों की फोटो जल्द से जल्द अपलोड करा दे।
प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंन्दयादव ने कहा कि सभी प्रधान बन्धु स्वच्छता के लिये आये बजट का प्रयोग गांव में जरूर करे।गांव में साफ सफाई रखे।कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग गांवो में ब्लीचिंग के छिड़काव,हैंड पम्पो में दवा आदि डलवाने की व्यवस्था अभी से करदे।प्रधान अपने अपने गांव में शौचालयों का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करे।जो लाभार्थी शौचालय के निर्माण में देरी करे,उनको समझाने के साथ प्रशासन से दबाव डलवा कर कार्य को पूर्ण करावे।जो न माने तो उनको बताये की उनके विरुद्ध एफआईआर के साथ उनका पेंशन,राशनकार्ड निरस्त हो जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षताब्लाक प्रधानसंघ अध्यक्ष हरिकेशयादव ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोजकुमार,रामनगीनायादव,राजाराम,रामबिलास चौहान,श्याम अवतार राही, कल्पनाथ,मुकेश,रामविजय,उदयराज,राधेश्याम आदि प्रधान के साथ स्वास्थ्य ,ब्लाककर्मी उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…
सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…
ए0 जावेद वाराणसी: महिला सशक्तिकरण के इस दौर में कुछ महिलाओं ने अधिक ही खुद…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के…
फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…
आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…