Categories: Crime

जादूगर के शो में मनबढ़ युवको ने मचाया तांडव, काउन्टर से लूटे रूपये

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ) कोपागंज थाना अंतर्गत अदरी नगर पंचायत के अस्फाक चट्टी रजानगर में शुक्रवार की देर रात में जादूगर शो के दौरान कुछ मनबढ़ युवक बिना टिकट के लिए शो देखने के लिए पंडाल में घुसने लगे। गेट पर खड़े कर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट कर दिया। मनबढ़ युवको ने जमकर तांडव मचाया। महिला कलाकारों के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया।

कोपागंज थान अंतर्गत अदरी नगर पंचायत अस्फाक चट्टी रजानगर में शुक्रवार की देर रात में जादूगर शो के दौरान कुछ मनबढ़ युवक बिना टिकट के लिए शो देखने के लिए पंडाल में घुसने लगे। गेट पर खड़े कर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ गली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। मौके पर सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के इक्कठे हो गए। मनबढ़ युवको ने जमकर तांडव मचाया।

शुक्रवार की रात 9: 30 बजे जादू का शो चल रहा था कि वहा रजानगर निवासी अबू होजेफा पुत्र अब्दुल वाहिद और खालिद पुत्र असलम कासिमनगर से आए जादूगर शो के दौरान बिना टिकट लिए शो देखने के लिए पंडाल में घुसने लगे। गेट पर खडे र्किमयों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उक्त युवको ने उनके साथ गली गलौज करते हुए मारपीट की और पंडाल के अंदर घुस आए। और टिकट काट रहा अंकित पुत्र श्यामसुन्दर निवासी रजानगर को मारने पीटने लगे तो बगल की दुकान पर पिता को जानकारी हुई की लड़के को कुछ मनबढ़ मार रहे है। तब बीच बचाव कर हटाने की कोशिश की लेकिन मनबढ़ युवक नहीं मान रहे थे। और जमकर उनके पान बिस्कुट की दुकान पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे अबू होजेफा 18 वर्षीय ने भागते हुए निकला तो बॉस में लगकर सिर में चोट लग गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा काफी देर तक युवको का उत्पात चला।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। युवको के उत्पात से व्यवस्था को बिगाड़ दिया और महिला कलाकारों के साथ छेडछाड़ की। कुर्सियों को तोड़ डाला। इससे भी मन नहीं भरा तो जाते-जाते टिकट काउंटर से  दस हजार रुपए लूट लिये। हंगामा के कारण शो देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। दर्शक जान बचाकर भागे। जादूगर संतोष शर्मा शो के निदेशक श्रवण राजभर ने बताया कि देर शाम में जादूगर का शो चल रहा था। दो-तीन लोग फ्री में जबरन घुसने के लिए पंडाल में जाने लगे।

गेट पर खड़े कर्मियों ने जा रोकने का प्रयास किया तो गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगे। व हंगामा शुरू कर दिया। सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर एसओ कोपागंज रामकृष्ण द्विवेदी, चौकी प्रभारी अदरी अशोक कुमार शुक्ला दल बल के साथ मौके पर पहुच कर मौके से श्यामसुन्दर, अंकित, श्रवण को पकड़ कर कोपागंज थाना में पूछ ताछ कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

4 mins ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

27 mins ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

4 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

5 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

6 hours ago