संजय ठाकुर
मधुबन/मऊ :विकास खण्ड फतेहपुर मण्डांव के सभागार में पिछले पाँच जून से चल रहे 25 दिवसीय टास्क फोर्स गठित ग्राम स्तरिय सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सम्पन्न हो गया।इस दौरान कुल 390 सदस्यों को 10 अलग अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया गया और सदस्यों ने विकास खण्ड के प्रत्येक गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षक कृष्णानन्द ने कहा कि संविधान के 73 वें संसोधन में ग्राम पंचायतों को विशेषाधिकार दिये गये हैं। देश के प्रत्येक गांव को खुले में शौच मुक्त बनाना सरकार का लक्षय है और इसमें सभी की भागिदारी जरूरी है | सहायक विकास अधिकारी गुलाब चन्द गुप्त ने कहा कि खुले में शौच करना ,बीमारीयों को दावत देना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि खुले में शौच करने की प्रथा अधिक्तर महिलाओं में है और यहि वजह है कि करीब 22% बच्चों की मौत बाल अवस्था में ही हो जा रही है इस लिये महिलाओं के विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह , सीमा यादव, राजेश यादव, संतोष यादव, श्रवण कुमार, अभिषेक, राम प्रकाश, अशोक, विरेन्द्र, शिवशंकर, विनय आदि रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…