आदिल अहमद
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने बुधवार को अपने प्रेस बयान में कहा कि डॉक्टर लोहिया आज होते तो भाजपा हटाओ मुहिम का नेतृत्व कर रहे होते. ‘कांग्रेस हटाओ’ का नारा उस समय लगा था, जब देश की राजनीति पर कांग्रेस आधिपत्य था. डरी हुई भाजपा आज उस कांग्रेस का भय दिखा रही है, जिसके पास विरोधी दल की मान्यता प्राप्त करने लायक सांसदों की संख्या भी नहीं है
शिवानंद तिवारी ने कहा कि संविधान की भावनाओं के विपरीत नागरिकों के बीच भेद-भाव किया जा रहा है. बैंकों का दीवाला निकलता दिखाई दे रहा है. जाति-धर्म से ऊपर उठकर जिन नौजवानों ने जान-प्राण लगाकर पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था, आज वे अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीमा पर रोज़ाना हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ फ़र्जिकल स्ट्राइक साबित हुआ.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोरचे पर नालायक साबित हुई है. यह काम करने वालों की नहीं सिर्फ़ डींग हांकने वालों की सरकार है. इनके हाथों में देश सुरक्षित नहीं है. इसलिए राजद संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए ‘भाजपा भगाओ’ के अभियान में पूरी तरह से जुटा हुआ है.
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…