अज़ीम कुरैशी
नूरपुर। ईद-उल-फितर का त्यौहार देशभर में शनिवार को मनाया जाएगा इस शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज अदा करते हुए रोजेदारों ने एक दुसरे गले लगा कर माहे रमजान के आखरी जुमा आलविला को रूखसत किया। वहीं शनिवार को ईद होने के कारण शुक्रवार रात बाजारों में काफी चहल-पहल होने की उम्मीद की जा री हे सय्यदों वाली मस्जिद की मरकजी रुयते हिलाल कमेटी की बैठक के बाद यह घोषणा की गई थी देश ओर नगर में कहीं चांद नजर नहीं आया है, ऐसे में शुक्रवार को ईद नहीं होगी।
जुमा अलविदा की नमाज पर नगर की सय्यादों वाली मस्जिद के नाईब ऐ इमाम मोलवी रियासत अली जुमा अलविदा मे फरमाया माहे रमजान गुजरने वाला हे अलविदा हमे रमजान को रुखसत करना हे शहरों में जामा मस्जिद मे मोलाना वहाब ने जुमा अलविदा पर कहा की हमसे सही ढंग से रमजान की कद्र नही हुई इस अलविदा जुमा पढ़ कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी नगर थान कोतवाल सुमन कुमार ने नगर मे ईदुलफित्र को देखते हुऐ नखर मे गश्त कर शुरक्षा सम्बन्धित की जान कारी ली सुरक्षा में कोई कोताही ना बरती जाए
उन्होंने कहा की ईद उल फितर त्योहार धूमधाम से मनाया जाये इस मौके पर अलविदा जुमा मे बच्चों सहित हजारों की संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज अता करने के लिए उपस्थित हुए। इस दौरान लोग पारंपरिक वस्त्रों तथा बच्चे रंगीन कपड़ों में ईद की विशेष प्रार्थना करते हुए दिखाई दिऐ वही शहर काजी रूयत ऐ हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मोलाना मो अली ने नमाज ईद उल फितर मे टाइम बारे जानकारी देते हुए ईद की नमाज़ म वक्त बतााया
ईदगाह पर ईद की नमाज 8:30 बजे होगी
चाँद तारा मस्जिद मे 9:00 बजे
सय्यादों की मस्जिद मे 8:45 बजे
रब्बानी मस्जिद 8:45 बजे
एक मिनारा मस्जिद मे 8:45 बजे
दोमंजली मे मस्जिद मे 8:45 बजे
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…