पलियाकलां-खीरी / एक बार फिर यथार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में जनसामान्य के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थानीय पेंसिल्वेनिया स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के चिकित्सा सहायकों व चिकित्सकों सहित नगर में प्रमुख चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित शिविर में दृष्टि रोग, महिला एवं बाल रोग, सामान्य बीमारियों सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का पैथलॉजी परीक्षण करते हुऐ उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध करवाते हुये आवश्यक दवाइयां दी गयीं।
शिविर के दौरान पंजीकृत किये गये दो सौ पचास लाभार्थियों के अलावा भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान परीक्षण करवाने आये लाभार्थियों व गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने कहा कि समिति का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है जिसके लिये संगठन के सभी सदस्यगण तन मन धन से समर्पित हैं। महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने संगठन के कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि यथार्थ सेवा समिति अपने नाम के अनुरूप वास्तविकता के धरातल पर कार्य करने वाली संस्था है जो कि निर्बल आय वर्ग के सभी जरूरतमंदो को लाभ दिलवाने के साथ साथ राष्ट्रीय व सामाजिक हितों के संरक्षण व सुरक्षा हेतु कार्यरत है। हरदीप कौर मांगट, डॉ0 पुष्पा अग्रवाल, संरक्षिका कुमुद महेन्द्रा, अल्का, मीनाक्षी, जयंती, बेबी, अनामिका, इंद्रा, उर्मिला, लक्ष्मी, अभिलाषा, तन्वी, मोना, गुरजीत कौर, पल्लवी, पूनम, दीपा, स्मिता आदि सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…