फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी-जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए खराब हैण्ड पम्पों की सूचना देने के लिए विकास खण्डों पर तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को विकास खण्डों में खराब हैण्ड पम्पों की मरम्मत और रिबोर करवाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया।
उन्होनें बताया कि ब्लाक लखीमपुर जमालुद्दीन 8948113738, ब्लाक बेहजम प्रेम प्रकाश 9532071173, ब्लाक फूलबेहड़ रामाधार 8858836947, ब्लाक नकहा रोहिताश बंसवार 9554448073, ब्लाक कुम्भी (गोला) शिव मोहन अवस्थी 9565240775, ब्लाक बाकेगंज गोबर्धन प्रसाद 9415558498, ब्लाक बिजुआ कुरेन्द्र पाल 9415559368, ब्लाक मोहम्मदी अभय प्रकाश बाजपेई 9454223639, ब्लाक पसगंवा वाचस्पति झा 9415148194, ब्लाक मितौली विनीत कुमार तिवारी 9455900566, ब्लाक धौरहरा राजेश कुमार वर्मा 9415774337, ब्लाक ईसानगर प्रमोद कुमार 9793254025, ब्लाक रमियाबेहड़ दीपक श्रीवास्तव 9415559235, ब्लाक निघासन रामलाल राना 9453181506 और ब्लाक पलिया चैनूराम राना 7376734496 से इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प खराब होने पर पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक उपरोक्त नम्बरों पर सूचना दी जा सकती है। दिये गये नम्बर न मिलने की स्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय के नंबंर 05872-278791 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…