Categories: NationalPolitics

केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर सांसद निधि दुरूपयोग का मामला – विपक्ष हुआ हमलावर

आदिल अहमद

नई दिल्ली. न खाऊंगा न खाने दूंगा के तर्ज पर सत्ता में आई भाजपा सरकार भी अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरने लगी है. पहले व्यापम और उससे सम्बंधित लोगो की मौत, फिर तुअर दाल उसके बाद बाद बिहार का शौचालय मुद्दा आदि. ये सभी मुद्दे अभी थमे भी नहीं थे कि इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर सांसद निधि के दुरूपयोग का आरोप विपक्ष ने लगाया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सांसद निधि के फंड के दुरुपयोग का आरोप लगा है। गुजरात के आणंद के डीएम ने ठेकेदार को 4.8 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश भी दिया है। इतना ही नही रकम के साथ 18 फीसदी सालाना ब्याज भी लिया जाएगा।

स्मृति ईरानी पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और आणंद जिले की आंकलव सीट से एमएलए अमित चावड़ा ने हमला बोला है। कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने एक के बाद एक कई सिलसिलेवार ट्वीट कर स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया। अमित चावड़ा ने ट्वीट में लिखा- ”स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल को मॉडल विलेज बनाने के लिए गोद लिया और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और शक्ति का स्पष्ट दुरुपयोग करने का मॉडल बानाने के लिए शानदार काम किया।उन्होंने अपने एमपीएलएडी योजना के तहत प्राप्त मिले फंड का दुरुपयोग किया।

”अमित चावड़ा ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ”स्मृति ईरानी ने दिशानिर्देशों से हटकर सांसद निधि का गलत इस्तेमाल किया, नियम और शर्तो का भी उल्लंघन किया। इसके अतिरिक्त स्मृति ईरानी ने और उनके स्टाफ ने अधिकारी को शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को कॉन्ट्रेक्ट देने लिए मजबूर किया। अमित चावड़ा ने इसके बाद लिखा- ”इसमें आदर्श नियम और शर्तो का भी उल्लंघन किया गया कि पीएमएलएडी योजना के तहत एक समूह को 50 लाख रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट नहीं दिए जा सकते हैं। इस सहकारी को निर्धारित समय से ऊपर कई बार काम का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया। जून 2017 के महीने में जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि काम उम्मीद के मुताबिक इसने काम नही किया। कई जगह काम पूरा भी नही किया लेकिन पैसा उन्हें मिल गया”।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago