Categories: UP

शनिवार को आसमान से बरसी आग, पशु पक्षी रहे बेहाल

प्रदीप दूबे बिक्की

औराई भदोही-शनिवार को आसमान से बरसती आग ने समूचे जनपद को झुलसा कर रख दिया। हालत इस कदर रही कि सुबह से ही गर्मी ने इंतहा कर दी थी ।हवा न चलने से लोगों को पसीना बहाते तरबतर देखा गया ।काफी दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। शनिवार को प्रचंड गर्मी के साथ उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। आलम ऐसा रहा कि दिन में 10:00 बजे के बाद से मानो आग सी बरसने लगी। ऊपर से पुरवा हवा ने उमस और बढ़ा दी। दोपहर होते-होते 1:00 तक बढ़े पारे ने लोगों को बेहाल कर दिया। जिससे लोग बुरी तरह से तड़प गए। बाहर की कौन कहे घरों की तपती दीवारें व छत भी लोगों को बेहाल किए रही ।घरों में गर्मी से बचने के उपाय के लिए लगे कूलर पंखे भी जवाब दे दिए ।उमस भरी गर्मी से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चे आसपास के गड्ढों और तालाबों में नहाते देखे गए ।गर्मी का आलम रहा कि इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान रहा। सड़क के किनारे नगर पंचायत द्वारा लगाए गए हैंडपंप से गिर रहे पानी को देख गाय भी खुद की प्यास नहीं रोक सकी ।और प्यास बुझाने के लिए टोटी में अपना मुंह लगा दिया ।मौसम की तल्खी और गर्म हवाओं के थपेड़ों के चलते दोपहर में सड़कों की हलचल थम सी गई थी। लोग जहां तहां छुपकर ठहर गए थे ।बहुत सारे लोग शरबत व शीतल पेय की दुकानों में पनाह लिए नजर आए ।गर्मी बढ़ने के चलते जनजीवन पूरी तरह से बेहाल रहा। सूरज की तपन और गर्म हवा से लोग झुलसने को बेबस रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

3 hours ago