Categories: UP

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने 70 लाभार्थियों को बाॅटे प्रमाण-पत्र

सुदेश कुमार

बहराइच 26 जून। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए निर्गत की गयी प्रथम एवं द्वितीय किश्त की धनराशि के प्रमाण-पत्र वितरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने माॅ सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 70 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि वर्ष 2022 तक देश के सभी आवासहीन लोगों को पक्की छत मुहैय्या हो जाये। देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले असहाय व गरीब आवासहीनों के आवास के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने ग्राम्य विकास के क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब व किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। गरीबों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों विशेषकर ऐसे रिक्शा चालक जो आस-पास के गाॅवों से आकर शहरों में रिक्शा चलाकर अपनी रोज़ी रोटी तो कमाते हैं, रात बसर करने के लिए इनके पास कोई ठिकाना नहीं होता है। ऐसे रिक्शा चालकों के गुल्लाबीर के निकट आसरा योजना के तहत शेलटर होम का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी क्षमता 100 बेड की होगी।

श्रीमती जासवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार देश में सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे कार्य कर रामराज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रयत्नशील है। केन्द्र व राज्य सरकार मुख्य उद्देश्य से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने उसके चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अन्दर को समाप्त करने के लिए ग्राम स्वराज अभियान जैसे कार्यक्रम संचालित कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जा रहा है।

श्रीमती जायसवाल ने विकास भवन सभागार में मौजूद सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों खातों में भेजी गयी धनराशि का सदुपयोग करते हुए अपने सपनों को पूरा करें तथा पात्रता रखने वाले दूसरे व्यक्त्यिों को भी योजना की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल चैराहा स्थित उनके कार्यालय पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। सभी पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठायें। उन्होंने सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी अपील की पात्र लोगों को सरकार संचालित योजना का लाभ पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु लाभार्थियों के चयन के लिए वार्डवार कैम्प आयोजित कर फार्म भरवाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान आवास निर्माण की द्वितीय किश्त के लिए 50 लाभार्थियों बाजदारीपुरा निवासी शफी अहमद, किला निवासी फूलजहाॅ, रामरती, बख्शीपुरा निवासी राम कुमार, गीता देवी, बिराजा, इकबाल, प्रेमा देवी, ज़ुबेर अहमद, शिव कुमार, अर्पूवा कुमार, विनोद, गीता देवी, उर्मिला पाठक, रामावती, मंगरे, मोहिनी देवी, चाॅदमारी निवासी विभा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, ममता देवी, शहनाॅज़ बेगम, नाज़िरपुरा खलील, कासिम, मुन्ना, आयशा बेगम, यासमीन, नसरूद्दीन अन्सारी, छावनी निवासी राज नरायण गुप्ता, खत्रीपुरा निवासी किशन, इमामगंज निवासी मोहम्मद इब्राहीम, इमामगंज निवासी मोहम्मद इब्राहीम, बशीरगंज निवासी सुशीला, ब्रहम्णीपुरा निवासी प्रेमलता, विमला देवी, महोलीपुरा निवासी नसीम अहमद, मोहम्मद युसुफ, हमज़ापुरा निवासी कोयली, अनंती, धरमी, पिंकी राजकली, ज़रीना, सत्तीकुआॅ निवासी रफीकुन्निशाॅ, गुलामअलीपुरा हशमुद्दीन, नुरूद्दीनचक निवासी हलीमा, दरगाह शरीफ निवासी रूखसाना, महरूलनिशाॅ, आरिफा बेगम, अकबरपुरा निवासी मोहम्मद रज़ी व उम्मेसलमा, गुदड़ी किला निवासी खुशबू शाह को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इसी प्रकार आवास निर्माण की प्रथम किश्त के लिए 20 लाभार्थियों किला निवासी बब्बो, सत्तीकुआं की फरीदा, महोलीपुरा के मोहम्मद शरीफ अहमद, नाजिरपुरा के मंजूर अली, इमामगंज के हनीफ अहमद, बशीरगंज की संगीता देवी, मंसूरगंज की मुन्नी देवी, जहरा, काजी कटरा की जमीला बेगम व कंचन देवी, ब्राहम्णीपुरा के रामेश्वर प्रसाद, खत्रीपुरा के मोहम्मद शमीम, बक्शीपुरा के अवध कुमार, गुलामअलीपुरा के हरिशंकर, चांदमारी के प्रेम कुमार, चांदमारी बक्शीपुरा की किरन लता व अयोध्या प्रसाद, नूरूद्दीन चक के कमलेश कुमार तथा हमजापुरा की श्रीमती व मालती को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी ज़ुबेर बेग, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रज लाल, ब्लाक प्रमुख शिवुपर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago