भदोही-औराई थाना के उपरौठ गॉव निवासी कमलेश जायसवाल 30 वर्ष/राजकुमार जायसवाल अपने घर से भदोही के लिये निकला था मगर बिधाता को कुछ और मंजूर था।
भदोही मिर्ज़ापुर मार्ग स्थित उगापुर में काशी गोमती ग्रामिण बैंक के पास पहुचा कि तभी पीछे से तेज रप्तार मे आ रही ट्रक ने जोड़दार टक्कर मार दिया जिसमे कमलेश जायसवाल की तत्काल घटना स्थल पर दर्द नाक मौत हो गयी। घटना कि सुचना परिवार को मिलने पर पुरे परिवार मे कोहराम मच गया। पब्लिक ने घटना की सुचना औराई कोतवाल को दिया,जिसके उपरांत औराई कोतवाल घटना स्थल पर तत्काल पहुचे।हादसा से
गुस्साऐ लोगों ने करिब आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार घटना सुबह 9.30 बजे औराई से भदोही की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित हो कर कमलेश को रौदते हुऐ भाग निकली आस पास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामिण व परिजन इकट्ठा हो गये व भदोही मिर्जापुर मार्ग जाम कर दिये और मुआवजे की मॉग करने लगे । SDM और कोतवाल सुनिल दत्त दूबे के समझाने पर जाम हुआ । कोतवाल सुनिल दत्त दूबे ने ट्रक पकड़ने के लिये भदोही पुलिस को सुचना दि लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो गया। मृतक की दो पुत्री 5वर्ष व 3 वर्ष तथा एक 3 मॉह का लड़का भी है। बच्चों के उपर से उठा पिता का साया।घटना की खबर सुनकर पुरे गॉव मे शोक की लहर दौड़ गयी। बहोत मिलन सार ब्यक्ति था कमलेश जिसके वजह से पुरा गॉव हाथो पर लिये रहता था। पुरे गॉव का दूलारा था कमलेश ।
ड्राईबर की लापरवाही ने ले लि जान।
एसडीएम और कोतवाल सुनिल दत्त दूबे के मनानेे पर जाम समाप्त हुआ।
जाम समाप्त होने पर औराई पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया। उधर घटना के बाद ट्रक ड्राईबर मौके से भाग निकला।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…