सुदेश कुमार
बहराइच 27 जून। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम मटेराकलाॅ निवासी रामभवन पुत्र प्रभू ने अपने प्रार्थना-पत्र दिनांक 23 मई 2018 द्वारा जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में गम्भीर अनियमितता की बाबत अवगत कराया था।
इस सम्बन्ध में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत की गयी जाॅच आख्या से ज्ञात हुआ कि छोटे पुत्र बसन्त को वर्ष 2014-15 व वर्ष 2017-18 में 02 बार आवास आवंटन किया गया है। जाॅच में भी पाया गया कि वर्ष 2014-15 में आवास के लिए प्राप्त धनराशि का उपयोग छोटे द्वारा अपने पुत्र भुसैली की बीमारी के इलाज में किया गया जिसके कारण उन्होंने आवास नहीं बनवाया और पुनः वर्ष 2017-18 में आवास आवंटन हुआ। जिससे अब उनके द्वारा अपने आवास के अगल-बगल दो और आवास अपने पुत्रों के लिए निर्मित किये गये है।
ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट बहराइच ने जाॅच के दौरान यह भी पाया कि स्वयं शिकायतकर्ता रामभवन पुत्र प्रभू को भी वर्ष 2004-2005 के बीच अन्दिरा आवास योजना के तहत आवास दिया गया था जिससे उन्होंने छत स्तर तक ही निर्माण किया गया है। परन्तु इतने वर्ष बाद भी इनके द्वारा छत नहीं डाली गयी है, इनका आवास भी पूर्ण नहीं है।
इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की है कि आवास योजनान्तर्गत गलत चयन करने वाले, आवास पूर्ण न कराने, सतत् प्रभावी अनुश्रवण न करने, शासकीय धन का दुरूपयोग करने व शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में शिथिलता बरतने के लिए समस्त उत्तरदायी कर्मियों/व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें व अपव्यय धनराशि की नियमानुसार वसूली सुनिश्चित कराते हुए एक पक्ष में अवगत करायें
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…