सुदेश कुमार
बहराइच 27 जून। भारतीय किसान मज़दूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष शत्रोहन लाल विश्वकर्मा ने अपने प्रार्थना-पत्र दिनांक 31 मई 2018 द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि सीएचसी फखरपुर में आशा बहुओं व स्टाफ डाक्टर द्वारा प्रसव महिलाओं के परिजनों से रू. पाॅच-पाॅच सौ प्रति महिला वसूला गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त प्रार्थना-पत्र की जाॅच ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट बहराइच द्वारा की गयी। जाॅच अधिकारी द्वारा अपनी आख्या में अवगत कराया गया है कि बर्थ पंजिका के क्रमांक-5847 पर श्रीमती आशादेवी पत्नी सतगुरू यादव के प्रसव का विवरण अंकित है। जाॅच के दौरान स्टाफ नर्स रंजीता त्रिपाठी व पदमिनी द्वारा अपने लिखित बयान में अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण में 100=00 रूपये साफ-सफाई के लिए प्राइवेट दायी द्वारा लिया गया है। सम्बन्धित प्राईवेट दायी श्रीमती केशरी देवी पत्नी अनन्तराम द्वारा बयान दिया गया है कि वह सीएचसी फखरपुर में प्राईवेट साफ-सफाई का कार्य करती है, जिसके लिए उन्हें मानदेय/वेतन नहीं मिलता है। श्रीमती आशा देवी से 100=00 रूपया लिया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सीएचसी फखरपुर मे प्राईवेट महिला द्वारा साफ-सफाई किये जाने व उसके लिये कोई भुगतान न होने तथा इस प्रकारण में अवैध मांग/वसूली की शिकायत की पुष्टि होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि उत्तरदायी कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित साफ-सफाई के लिए समुचित व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित करायें ताकि किसी प्रकार की अवैध वसूली की स्थिति उत्पन्न न हो।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…