रोबिन कपूर
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। गांव मतापुर में कमरे में पंखे के कुंडे से विधवा का शव फंदे पर लटका मिला। ससुर और सास ने गांव वालों के सहयोग से शव उतार लिया। मृतका के पिता और मां ने ससुरालवालों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव कछपुरवा शृंगीरामपुर निवासी श्यामवीर शाक्य ने पुत्री शीतला की शादी पांच साल पूर्व मोहम्मदाबाद के गांव मतापुर निवासी चंदन के साथ की थी। उसके तीन साल का बच्चा है। करीब दो माह पूर्व चंदन ने जहर खा लिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। तब से शीतला परेशान रहती थी और घर में विवाद होता था। बुधवार रात करीब सात बजे उसका शव कमरे में कुंडे से साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था।
ससुर ओमकार व सास कुछ दूरी पर आटा चक्की पर बैठे थे। आसपास के लोगों ने शव को लटका देखा तो सास और ससुर को सूचना दी। वह घर आए और पड़ोसियों की मदद से बहू को फंदे से उतार कर जमीन पर लिटा दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतका के पिता श्यामवीर, मां व परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पिता श्यामवीर ने सास और ससुर पर पुत्री शीतला की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
कोतवाल संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…