बहराइच 28 जून। जनपद के 98 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, गौपालन कर अपनी आमदनी दोगुनी करने के टिप्स किसानों को दिये गये। किसान पाठशाला में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, औद्यानीकरण व सब्जी की खेती के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। किसानों को मृदा परीक्षण कराकर संस्तुति के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई।
इसी क्रम में ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत अजीजपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किसान पाठशाला के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने उपस्थित किसानों का आहवान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर कृषक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्हांेने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों का बीमा कराने की अपेक्षा की। उन्हांेने जनपद के सभी किसानों से अपनी भूमि की मृदा का परीक्षण करवाकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने की अपील की। उन्हांेने किसानों को गौपालन पशुपालन अपनाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का सुझाव दिया।
किसान पाठशाला के दौरान उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह व रामदास वर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए केसीसी बनवाने, फसल बीमा करवाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड करने की अपेक्षा की। रामदास वर्मा ने फसलों/खाद्यानों में लगने वाले कीड़े व उसकी रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार गजाधर के फूलचन्द ने किसान पाठशाला का संचालन किया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विजय बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…