Categories: UP

किसान पाठशाला आयोजित कर दी गयी योजनाओं की जानकारी

सुदेश कुमार

बहराइच 28 जून। जनपद के 98 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, गौपालन कर अपनी आमदनी दोगुनी करने के टिप्स किसानों को दिये गये। किसान पाठशाला में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, औद्यानीकरण व सब्जी की खेती के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। किसानों को मृदा परीक्षण कराकर संस्तुति के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई।

इसी क्रम में ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत अजीजपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किसान पाठशाला के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने उपस्थित किसानों का आहवान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर कृषक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। उन्हांेने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों का बीमा कराने की अपेक्षा की। उन्हांेने जनपद के सभी किसानों से अपनी भूमि की मृदा का परीक्षण करवाकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने की अपील की। उन्हांेने किसानों को गौपालन पशुपालन अपनाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का सुझाव दिया।

किसान पाठशाला के दौरान उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह व रामदास वर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए केसीसी बनवाने, फसल बीमा करवाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड करने की अपेक्षा की। रामदास वर्मा ने फसलों/खाद्यानों में लगने वाले कीड़े व उसकी रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार गजाधर के फूलचन्द ने किसान पाठशाला का संचालन किया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विजय बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

3 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

5 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

7 hours ago