Categories: Special

जाने पुलिस परीक्षा भर्ती के कुछ महत्वपूर्ण उपाय

यशपाल सिंह

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन प्रदेश भर में 18 और 19 जून को होगा। इस परीक्षा का आयोजन यूपी पुलिस में रिक्त पड़े करीब 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। जानें इस परीक्षा से जुड़ी 7बड़ी बातें-

1- बिना फोटो वाले प्रवेश-पत्र पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए फोटो लगा प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाएं।

2- पहचान पत्र के रूप में ई आधार कार्ड मान्य नहीं है।

3- परीक्षा केंद्र में न ले जाएं ये सामग्री- फूल लगे कपड़े या बड़े बटन के कोट जैसे कपड़े न पहनकर जाएं। अपने साथ परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इयरफोन आदि प्रकार की डिजिटल डिवाइस के साथ प्रवेश करना वर्जित है। अभ्यर्थियों को हाई हील की सैंडल या जूतों के साथ परीक्षा केंद्र में नहीं बैठने दिया जाएगा।

4- पानी की बोतल और खाने योग्य कोई भी वस्तु परीक्षा कक्ष में नहीं ले जाने दी जाएगी।

5- अभ्यर्थियों को केवल काले या नीले रंग के बाल प्वाइंट पेन का निर्देश है। पेंसिल, जेल पेन स्याही या स्केच पेन का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। ऐसे में आपको सिर्फ काला या नीले रंग का बाल प्वाइंट पेन ही ले जाना है।

6- परीक्षा पूरी होने के बाद सभी प्रश्नों के सीरीज की उत्तर कुंजी uppbpb.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद एक आपत्ति पोर्टल भी शुरू किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

7- नकल रोकने के लिए 24 प्रकार की ओएमआर शीट
पहली बार ओएमआर शीट 24 सीरीज की होगी। यदि एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बैठे तो किसी भी ओएमआर शीट के प्रश्न क्रमानुसार मैच नहीं कर पाएंगे। भर्ती बोर्ड ने ऐसा कदम नकल रोकने और भर्ती को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

10 hours ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

11 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

20 hours ago