अमरीका ने एक बार फिर अफगानिस्तान में अपने नये हथियार का परीक्षण किया है। काबुल से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ” वीसा” ने लिखा है कि अमरीकी सैनिकों ने अफगानिस्तान में अपने एक नये हथियार का परीक्षण किया है जिससे निकली गोली, किसी को मारती नहीं बल्कि शरीर में घुसने के बाद, शिकार होने वाले व्यक्ति को बेहोश कर देती है।समाचार पत्र के अनुसार इस हथियार से फायर की गयी गोली में एक विशेष प्रकार की गैस होती है जो कैंसर का कारण बन सकती है।
वीसा समाचार पत्र ने अमरीका व अफगानिस्तान के मध्य सुरक्षा समझौते का हवाला देते हुए लिखा है कि बड़े अफसोस की बात यह है कि अमरीका के साथ किये गये इस समझौते ने अफगान जनता के लिए मौत के नये दरवाज़े खोल दिये हैं और इस देश को विदेशियों के नये नये हथियारों की प्रयोगशाला बना दिया है।
समाचार पत्र ने लिखा है कि पिछले साल, नंगरहार प्रान्त के अचीन क्षेत्र में अमरीका के ” महाबम” के परीक्षण के बाद अमरीकी उप राष्ट्रपति माइन पेन्स ने कहा था कि अमरीका ने इस बम का परीक्षण करके , अपना संदेश उत्तरी कोरिया को पहुंचा दिया है। याद रहे अप्रैल सन 2017 में अमरीका ने अफगानिस्तान में जिस बम का परीक्षण किया था उसमें 11 टन टीएनटी का प्रयोग किया गया था।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…