जलकल विभाग के जेई और दो ठेकेदारों की बर्बर पिटाई, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामला लंका थाने से चंद कदम की दूरी का है। घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की है, जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पहुंचकर जल निगम के दो ठेकेदारों और एक जेई को राड, ईंट से मारकर अधमरा कर दिया। ठेकेदार भूपेंद्र सिंह कमलेश सिंह और जेइ सुशील कुमार गुप्ता बीएचयू ट्रामा में एडमिट है।
घटना के सम्बन्ध में पेयजल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने बताया 10-12 दिनों से पेयजल पाइप लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा था। तीनों लोग और दो लेबर, जेसीबी वाला काम कर रहे थे। इसी दौरान पहले दो युवक आये और खुद को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का छात्र बताते हुए काम बंद करने को कहा लेकिन जब यह ठेकेदार ने मना किया, तो दोनों वापस लौट गए और कुछ देर बाद 10 से 12 की संख्या में हमलावर वहां पहुंचे और सभी को बुरी तरह से पीटने लगे। एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया तीनों को गंभीर चोट आई है, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए बाइक नंबर और बदमाशों की पहचान में जुटी है। इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर जांच की जा रही है।
डॉक्टर्स ने बताया कि पिटाई की वजह से भूपेंद्र की सीने की हड्डी टूटी और कमलेश का भी सर फटा है। भूपेंद्र धरहरा, सुशील भदोही और कमलेश बलिया के रहने वाले हैं। वहीं इस हमले के बाद जलनिगम से जुड़े कर्मचारी आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने तक काम बंद रखने की बात कह चुके हैं।