Categories: CrimeUP

वाराणसी के आदमपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – सड़क पर मयकशी पड़ी महँगी, पहुच गये थाने.

तारिक आज़मी.

वाराणसी. किसी शायर का एक बड़ा उम्दा कलाम है कि अये गमे ज़िन्दगी कुछ तो दे मशवरा, एक तरफ उसका घर एक तरफ मयकदा, शायद मय की चाह तो मयखानो में ही होनी चाहिये मगर इन मयखानों के बजाये सडको पर खड़े होकर मय का जाम  लड़ाना आज कुछ लोगो को महंगा पर गया और शराब का नशा काफूर हो गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आते के साथ ही सख्त रवैया अपनाते हुवे समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया था कि सड़क पर शराब पी रहे शराबियो की धर पकड़ हेतु कड़ी कार्यवाही किया जाये. इस निर्देश के बाद आज शहर में ऐसे शराबियो को सबक सिखाने के लिये पुलिस ने कमर कस लिया. विसिल  बजते ही शुरू हुआ शराबियो के खिलाफ अभियान. इस अभियान को चलाया पुरे जिले में एक साथ शुरू हुवे अभियान में आदमपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे थाना कुल 30 शराबियो को पकड़कर थाने की सैर करवा दिया और पुलिस एक्ट 34 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया.

pnn24.in

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

3 hours ago