अनुपम राज
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में आज दोपहर एक महिला को अचानक जांघ में गोली लगने से हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि मिलिट्री एरिया के फायरिंग रेंज से गोली निकलकर आयी है जो महिला को लगी है। शिवपुर पुलिस ने महिला को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है।
बता दें कि 39 जीटीसी का बेस ट्रेनिंग कैम्प वाराणसी में है। इस प्रशिक्षण केंद्र का फायरिंग रेंज वरुणा नदी के तट पर बना हुआ है,जहां से रिहायशी इलाके की दूरी दो से ढाई किलोमीटर है। ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर इस फायरिंग रेंज से निकली गोली रिहायशी इलाके तक पहुंच जाती है जो लोगों व मवेशियों को घायल करती है।
लोगों के अनुसार आज दोपहर फायरिंग रेंज से एक गोली निकलकर शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासिनी महिला आशा देवी (50) को जांघ में आकर लगी, इस सम्बन्ध में आशा देवी के पति ने बताया कि मेरी पत्नी घर के पीछे अपने नाती को लेकर शौच कराने गयी थी।उसी समय मिलेट्री के फायरिंग रेंज,जो की हमारे घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर है से निकली गोली आकर उसकी जांघ में लग गयी और वह गिरकर बेहोश हो गयी। हम पहले नहीं समझ पाए जब खून आने लगा तो समझ में आया कि गोली लगी है, हमने तत्काल जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे शिवपुर थानाध्यक्ष ने महिला को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया।
शिवपुर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे पास सूचना आई की एक महिला को गोली लगी है, जिसपर हम मौके पर पहुंचे तो महिला लहुलुहान हालत में थी। संभवत: यह गोली मिलिट्री एरिया के फायरिंग रेंज से भटक कर आई है। हम जांच कर रहे हैं। उसके बाद ही स्थिति साफ़ होगी। अगर ऐसा है तो मिलिट्री के अफसरों को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा जाएगा कि वो अपने फायरिंग रेंज की दीवार को सुदृण करवाये।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…