पूजनोत्सव में बिरहा गायको के बीच जमकर हुआ मुकाबला
दुबहर(बलिया) क्षेत्र के बुलापुर अखार में हुए काशीदास बाबा पूजनोत्सव में देर शाम उत्तर प्रदेश के मशहूर लोकगीत एवं बिरहा गायक विजय लाल यादव एवं रजनीगंधा में जमकर मुकाबला हुआ।
दोनों लोगों के गीतों पर वहां उपस्थित हजारों लोगों ने जमकर तालियां बजाई और खूब मनोरंजन किया। इस दौरान गायिका रजनीगंधा ने काशी दास बाबा के दास्तान को गाकर सुनाया। वही गायक विजय लाल यादव ने द्रौपदी स्वयंवर की कहानी सुनाकर लोगों को भाव विभोर किया । इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने दोनों कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी, संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, राजेश यादव, शशिकांत सिंह, विमल पाठक, सुनील सिंह, बबन विद्यार्थी, रामाशंकर, जवाहिर यादव, धन जी चौरसिया, रविंद्र गुप्ता, हीरालाल चौरसिया, पारसनाथ चौरसिया, भुवाली यादव, विजयपाल यादव, हरेंद्र यादव, मोहन यादव, सतेंद्र राजू, मनीष, राजेश, रोहित आदि लोग रहे।
बैठक 23 जुलाई को
बलिया जिला समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी ने बताया है कि अनुसूचित जाति, सामान्य जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के नोडल अधिकारी प्राचार्य एवं निदेशक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 23 जुलाई को शाम 4:00 बजे आयोजित की जायेगी।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन कल
बलिया मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश राजभर का आगमन जनपद में 20 जुलाई शुक्रवार को हो रहा है ।
वीआइपी अधिकारी ने बताया है कि मंत्री जी 20 जुलाई को 17:00 बजे प्रस्थान ग्राम पतार जनपद गाजीपुर 17:45 बजे आगमन रसड़ा बलिया में रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जिला पंचायत रसड़ा तथा 21 जुलाई को 10:00 बजे से कासिमाबाद गाज़ीपुर के लिए प्रस्थान कर जायेगे।
आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना जरूरी: डॉ जयंत राय
आयोजित हुआ मलेरिया व डेंगू संबंधी जनजागरुकता कार्यक्रम
नरही(बलिया) जन शिक्षण संस्थान बलिया द्वारा प्रायोजित कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नरही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मलेरिया व डेंगू से सम्बंधित जनजागरुकता व हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ जयंत राय द्वारा मलेरिया व डेंगू के कारणों व निदान पर विशेष प्रकाश डाला गया। डॉ राय ने कहा कि इनसे बचने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जहाँ गन्दगी होती है वही इसके मच्छर उत्पन्न होते है। मलेरिया विशेष प्रकार के मादा मच्छर के काटने से होता है। अपने कूलर के पानी को भी बदलते रहना ज़रुरी है क्योंकि ये उसमें भी पैदा होते है। डॉ मेघा राय और डॉक्टर रीना पाण्डेय ने भी अपना विचार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से साधु राय, सत्येन्द्र राय, काजल राय, रामनारायण पासवान, गम्भीर राम, सुरेन्द्र राम, काजल श्रीवास्तव, पुष्पा राय, आशा खरवार आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र सिंह ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर नरही व आभार प्रदर्शन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रह्मराम सिंह ने किया।
ऑल टीचर एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
सदस्यों से सक्रिय भागीदारी निभाने का किया गया आह्वान
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार की दोपहर ऑल टीचर एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता मे अटेवा ब्लॉक इकाई नवानगर की बैठक आयोजित की गई जिसमे सैकडों की संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, अटेवा ब्लाक नवानगर ने जिला इकाई के निर्देशों के नियम में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा संगठन को मजबूत बनाए जाने हेतु सभी सदस्यों को सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया जिसका सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर समर्थन किया।नवनिर्वाचित महामंत्री नवीन सिंह अटेवा ब्लाक नवानगर ने सभी सदस्यों को शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु और अधिक जागरूक होने तथा सहजता पूर्ण अपनी बात को सरकार व शासन से स्वीकृत लेने की कड़ी में संगठन द्वारा किसी भी आहवाहन पर शत प्रतिशत भागीदारी पर बल दिया।
बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक राय जिला अध्यक्ष अटेवा, सुनील कुमार, नवीन सिन्हा, रूदल प्रसाद, संतोष कुमार, राकेश, अखिलेश राय आदि उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…