संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन मझवारा मार्ग स्थित नन्दौर चट्टी पर गुरूवार कि सुबह लगभग पांच बजे मऊ से मधुबन आ रही सवारी जीप के 108 एम्बुलेंस को ओवरटेक करने के दौरान अचानक सामने आये टैक्टर से भिडन्त में सवारी जीप के पलटने के कारण उन्दुरा उर्स में जा रही एक 38 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गयी तथा उसके बेटे व एक अन्य महिला को गंभीर चोटे आयी जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया |
उन्दुरा में वार्षिक लगने वाले उर्स में हर साल लाखो की संख्या में जायरिन व मुरीदीन मत्था टेकते है अपनी मन्नत को लिये टाउन भारतगंज इलाहाबाद निवासी आलाम आरा पत्नि सहबाज खां 38 के साथ योगी मुहल्ला छोटी पियरी जनपद बनारस निवासी शाहीदा पत्नि अजीम 35 अपने बेटे शाहीद 16 व पति बब्लू के साथ आधा दर्जन यात्री मऊ से सवारी जीप में बैठ कर मधुबन के लिए आ रहे थे कि सवारी जीप ज्यौ ही नन्दौर पहुंची की जीप चालक आगे जा रही 108 एम्बुलेंस को ओवरटेक करने लगा तभी सामने आये अन्धा मोड से अचानक एक टैक्टर ट्राली आ गया जिससे जोरदार टक्कर होने के बाद सवारी जीप पलट गयी | जिसमें आलम आरा ,साइदा व शाहीद को गंभीर चोटे आयी जिन्हे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया जहां आलम आरा को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया तो वही साइदा व शाहीद की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया | साथ ही बब्बलु के साथ आधा दर्जन यात्रीयो को आंशिक चोटे आयी जिन्हे आस पास के निजी चिकित्सालयो में भर्ती कराया ।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…