Categories: UP

अनियंत्रित बस दुकान में घुसी, बाइक फ्रिज व छत का बारजा ध्वस्त, दो घायल

प्रदीप दूबे बिक्की।

औराई (भदोही) थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग औराई चौराहे पर बीती रात 11:00 बजे वाराणसी से इलाहाबाद की ओर जा रही वातानुकूलित बस संख्या ए आर 11ए6663 अनियंत्रित होकर पास ही स्थित जुगलकिशोर हलवाई के मकान में जा घुसी । जिसके चलते उनके मकान में रखी बाइक संख्या यूपी 66 के 8819 जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं दुकान में रखा फ्रिज फर्नीचर रैक और बगल में बने गुड्डू हलवाई के मकान का बारजा तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी ।इस घटना में दोनों लोग मामूली रूप से घायल हो गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर स्थित जुगल किशोर हलवाई के मकान में वाराणसी से इलाहाबाद की ओर जा रही अनियंत्रित बस एक ठेले को टक्कर मारती हुई 2 लोगों को मामूली रुप से घायल कर दुकान में जा घुसी । जिसके चलते दुकान में रखा हुआ फ्रिज वह रैक फर्नीचर टूट कर बिखर गएकिया। दुकान दार का लाखों का क्षती हो गया। संजोग अच्छा रहा कि किसी के चपेट में न आने के कारण बड़ा हादसा टल गया ।खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मामूली घायल लोगों के प्राथमिक उपचार के बाद दुकान में घुसी बस को क्रेन के सहारे बाहर निकाला बताया जाता है कि उस रात 11:00 बजे लगभग सभी दुकाने बंद हो गई थी और दुकान दार के परिवार के सदस्य खाना खाने के लिये अंदर थे वरना गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। बस ड्राईबर को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार किया। बिदित हो कि कुछ वर्ष पहले भी उसी स्थान पर एक फल बिक्रेता की गुमटी मे ट्रक द्वारा धक्का मारने से एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी। चर्चा है कि बस ड्राईबर उस वक्त नशे मे था जिससे ऐसी घटना घटित हुयी। वही प्रत्यक्ष दर्शिये के अनुसार रात होने से लगभग दुकाने बंद थी इक्का दुक्का दुकान खुला था नही तो बड़ी दुर्घटना होने से कोई नही टाल सकता था।

pnn24.in

Recent Posts

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 mins ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

17 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

18 hours ago