मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप पांच जुलाई को लावारिस मिली एक विक्षिप्त युवती समाजसेवी की पहल से अपने घर पहुंच गई। उसे पाकर दुवा देते हुए शुक्रवार की सुबह मोतीलाल नेहरू अस्पताल से बेटी को लेकर उसकी मां अपने घर चली गई।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के हटिया भवानीगढ़ निवासी सितारा उम्र लगभग 17वर्ष पुत्री अब्दुल खालिक विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि वह एक सप्ताह पूर्व घर से अचानक गायब हो गई। परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। वह तीन बहन दो भाइयों में दूसरे नम्बर की है। उसके पिता मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषणा करता है।
शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में 5 जुलाई को एक युवती पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे उपचार के लिए पहले शंकरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन बाद में उसे जिला चिकित्सालय मोतीलाल नेहरू में भर्ती कराया। जहंा वह पहले अपना नाम ज्ञानवती पत्नी दीपक निवासी मऊआइमा बताया।
उसकी फोटो वायरल होते ही समाज सेवी मो.आरिफ उसके परिवार वालों की खोजबीन में लग गये। उनके अथक प्रयास के बाद उसकी मां रेहाना पत्नी अब्दुल खालिक ने मोहम्मद आरिफ से सम्पर्क किया। उसकी फोटो उसकी मां तक पहुंचाया तो वह पहचान गये। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग उक्त अस्पताल पहंुचे और उसकी पहचान सितारा के नाम से किया।
पुलिस ने उसका आधार कार्ड आईडी एवं फिंग्रर प्रिंट लिया और उसके परिवार वालों का भी फिंगर प्रिंट लिया। शंकरगढ़ पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को शौंप दिया। परिजनों कहना है कि उसकी दिमागी हालत पूरी तरह खराब हो चुकी है। वह कैसे शंकरगढ़ पहुंची यह जांच का विषय है । हालांकि परिवार के लोग शुक्रवार की सुबह अपने गांव लेकर चले गये।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…