मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। माण्डा थाना क्षेत्र में स्थित कोइलारी भंजनपुर गांव में गुरूवार की रात एक विवाहिता व उसके दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हो गई। मृतका की मां ने दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
मीरजापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के चितौली कुशहा गांव निवासी लालती देवी पत्नी स्वर्गीय शिवराम अपनी 28वर्षीय बेटी गीता की शादी हिन्दू रीति रिवाज से लगभग पांच वर्ष पूर्व माण्डा के कोइलारी उर्फ भंजनपुर गांव निवासी राजकुमार के बेटे शिव बहादुर के साथ की थी। शादी के बाद गीता देवी ने वहां दो बेटो को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि उसने छोटे बेटे को चालीस दिन पूर्व जन्म दिया, जिसका नामकरण नहीं हो पाया था। उसका जेष्ठ बेटा प्रीतम उर्फ कान्हा वर्तमान में तीन वर्ष का है। गुरूवार की रात गीता व उसके बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर मौत हो गई। शुक्रवार की भोर ससुराल वालों की सूचना पर माण्डा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया। उधर खबर मिलते ही मृतका की मां लालती देवी अपने परिवार वालों के साथ बदहवास हालत में शुक्रवार की सुबह पहुंची और थाने में तहरीर दिया। तहरीर में उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से मेरी बेटी गीता को दहेज के लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे। उत्तपीड़न की बात गीता ने अपनी से बताया था कि मोटर साइकिल व सोने की जंजीर के लिए उलाहना देने के साथ मारते-पीटते थे। मृतिका की मां लालती देवी की तहरीर पर पुलिस ने ससुर राज कुमार, सांस रामरति, जेठ राम बहादुर, जेठानी मोना एवं पति शिव बहादुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी कहना है कि एक विवाहिता एवं उसके दो बच्चों का शुक्रवार की भोर कमरे के अन्दर अधजला शव पाया गया है। तीनों शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उनकी हत्या की गई है या फिर कोई हादसा हुआ है, इस राज से पर्दा अन्त्य परीक्षण के बाद ही हो पायेगा।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…