Categories: Allahabad

कुम्भ क्षेत्र में सक्रिय अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के पन्द्रह सदस्य गिरफ्तार 15 टप्पेबाज

आफ़ताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद । कुम्भ क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों के समीप चोरी की वारदातों को अंजाम देेने वाले अन्तर्राज्यीय टप्पहिया गिरोह के पन्द्रह सदस्य गिरफ्तार किये गये। उक्त गिरफ्तारी शनिवार की भोर क्राइम ब्रांच व शिवकुटी की संयुक्त पुलिस टीम ने कर्जनपुल के पास से किया। गिरोह के कब्जे से चोरी का काफी सामान भी बरामद किया है।
उक्त जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने शनिवार की शाम दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गिरोह में महाराष्ट्र की दो महिलाएं भी शामिल है। मारी नायडू पत्नी सुरेश नायडू निवासी बांकीपाड़ा नवापुर नंदुरबार महाराष्ट्र, नगमा पत्नी राजू निवासी भुसावल जलगांव सिटी महाराष्ट्र है। मारी का पति सुरेश नायडू पुत्र नारायण नायडू , प्रकाश पुत्र मारीमुत्तू निवासी त्रिवरमबुर जिला तिरूवरूर तमिलनाडु, सत्यवेल पुत्र गोविन्द निवासी बांकी पाड़ा नवापुर, नन्दुरबार महाराष्ट्र, रीशन पुत्र आर्यमुत्रम निवासी कक्कन कालोनी तिरूचिरापल्ली तमिलनाडु, शिवकुमार पुत्र रवि निवासी जलगाॅव भुसावल स्टेशन महाराष्ट्र, सीनी पुत्र मत्तू निवासी नवापुर नंदूरबार महाराष्ट्र, गोविन्दराज पुत्र सुब्रमण्यम निवासी त्रिवम्बुर गांधी नगर तिरूचिरापल्ली तमिलनाडु, चन्दरू पुत्र नारायण नायडू निवासी बांकीपाड़ा नवापुर नन्दुबार महाराष्ट्र, कुमार पुत्र खरपईया निवासी त्रिचलापल्ली तिरूवरूर तमिलनाडु, वैंकटेश सुब्रमण्यम पुत्र सुब्रमण्यम निवासी नवापुर नन्दुबार महाराष्ट्र, विजय यश पुत्र श्रीनिवासन निवासी गांधीनगर 8स्ट्रीट त्रिरूचिरापल्ली तमिलनाडु , अविनाश तेलीपुत्र महारन्ना निवासी बांकीपाड़ा नवापुर नन्दुबार महाराष्ट्र, शरथ कुमार पुत्र बाल सुब्रमण्यम निवासी त्रिवरमबुर तिरूवरूर तमिलनाडू है।
पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 29 मोबाइल, सात जोड़ा पायल, छह बिछिया, एक हार, एक मंगलसूत्र, एक लाकेट, आठ गुरिया, आठ कान का टप्स, एक चेन, तीन अगूंठी, पचास हजार रूपया नगद, सात आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, चाकू गुलेल, आलपीन, एक पैकेट रबड़ और सैम्पू अन्य सामान बरामद किया गया है।
पकड़े गये गिरोह का सरगना प्रकाश पुत्र मारीमुत्तू व इनके सदस्यों ने इलाहाबाद के शहर कोतवाली, दारागंज, मुट्ठीगंज,सोरांव थाना क्षेत्र में पंजीकृत कई चोरी व टप्पेबाजी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
गिरोह के सदस्य रबर गुलेल के सहयोग से कार के शीशे तोड़ने में माहिर है और पलक झपकते ही शीशा टूटा और माल लेकर फरार हो जाते है। इसके साथ में कार के शीशे में सेम्पू लगाकर, लोगों को भ्रमित कर देते है और नजर हटते ही रूपया एवं पर्श लेकर फरार हो जाते है।

देश के धार्मिक स्थलों को बनाते है केन्द्र

पूंछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वाराणसी, कुम्भनगरी प्रयाग, विन्ध्याचल, मैहर,वैष्णदेवी, बद्रीनाथ धाम सहित देश के अन्य धार्मिक स्थल पर इस गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते है। ऐसे गिरोह के सदस्यों पर शक इस वजह से नहीं होता है कि उनकी भाषा ही समझ में नहीं आती है। इस गिरोह के खुलासे के लिए विभिन्न भाषा के जानकारों का भी सहयोग लिया गया है।
उक्त खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज आलोक मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम प्रभारी राकेश जायसवाल, इन्टेलिजेंस विंग के प्रभारी ब्रजेश सिंह, उपनिरीक्षक वृन्दावन राय, अवधेन्द्र त्रिपाठी व उनकी टीम के सदस्य और शिवकुटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने अथक प्रयास के बाद इस गिरोह के सदस्यों तक पहुंच गये।

aftab farooqui

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 hour ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago