मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार की भोर में हुई मार्ग दुर्घटना में एक किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया है।
पहली घटना सराय इनायत के अन्दावा रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 19वर्षीय अनुराग भारतीया पुत्र नीबूलाल निवासी अन्दावा केशवापुर थाना झूंसी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अनुराग तीन भाई और बहन में तीसरे नम्बर का था। हादसे की खबर मिलते ही उसकी मां ऊषा देवी सहित परिवार के लोग बहदवास हलात में मौके पर पहुंचे।
दूसरी घटना उक्त थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव के समीप सोमवार की भोर में मोटर साइकिल की टक्कर से 65वर्षीय जगजीत पुत्र स्वर्गीय जिग्गा सिंह निवासी मनिकापुर सराय इनायत गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने जगजीत को कुछ देर में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। हादसे के सम्बन्ध परिवार के लोगों ने बताया कि वह खेती करके चार बेटे और चार बेटियों का भरण-पोषण करता था।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…