Categories: Allahabad

राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की समीक्षा कर मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। कुम्भ की दृष्टि से विभिन्न राजमार्गों को चैड़ा और गड्ढामुक्त बनाये जाने के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। सभी दिशाओं से प्रयाग तक आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो को अक्टूबर तक सुगम यातायात के लिए अनुकूल बना लेने का लक्ष्य है। इस दौरान सावन माह में पड़ने वाली कांवड़ यात्रा में निर्माण कार्यों के चलते किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मण्डलायुक्त डा.आशीष कुमार गोयल ने इलाहाबाद से बनारस मार्ग पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।कुम्भ की दृष्टि से विभिन्न राजमार्गों को चैड़ा और गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। सभी दिशाओं से प्रयाग आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो को अक्टूबर तक सुगम यातायात के लिए अनुकूल बना लेने का लक्ष्य है। बैठक में इलाहाबाद- बनारस के मध्य सावन माह में चलने वाली परम्परागत कावड़ यात्रा के सुगम संचालन पर विचार-विमर्श किया गया। हण्डिया, बारौत, भीटी इस प्रकार की सम्भावित वाटलनेक स्थितियों से निपटने की रणनीति अभी से बनायी गई। सोरांव से इलाहाबाद की सड़क को भी शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के निदेशक ने मण्डलायुक्त को विभिन्न राजमार्गों पर चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया तथा बताया कि अक्टूबर तक सभी प्रमुख राजमार्गों पर न केवल कार्य पूरा कर लिया जायेगा, बल्कि उन पर साइनेज लगाने एवं सड़कों के लेपन एवं सुन्दरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न मार्गों पर साइनेज लगाने एवं सुन्दरीकरण का कार्य मेला प्रशासन द्वारा भी किया जा रहा है। अतः राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं मेला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों को समन्वय बनाकर कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि चल रहे निर्माण कार्यों में फ्लाईओवर के आसपास कैरिज-वे सितम्बर तक दुरूस्त कर लिये जाय और इन कैरिज-वे की चैड़ाई न्यूनतम 9 मीटर रखी जाये।गौरतलब है कि इस राजमार्ग पर 73 किमी में जो कार्य चल रहे है उनमें 13 किमी का ऐलिवेशन का कार्य है, जिसमें सड़क को सामान्य स्तर से ऊंचा करते हुए हुए पुल या फ्लाई ओवर बनाये जा रहे हैं। इस निर्माण में फ्लाईओवर के पास किनारे की सड़क को पर्याप्त चैड़ा रखने की जरूरत पर बल देते हुए मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजने को कहा। इलाहाबाद-रायबरेली राजमार्ग पर मुंशीगंज के बाईपास को हर हाल में 31 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिए। इसी प्रकार ऊंचाहार के निर्माणाधीन आरओबी की प्रगति की धीमेपन पर असंतोष जताते हुए प्रगति तेज करने को कहा। उन्होंने अगली बैठक में रायबरेली के जिलाधिकारी को भी बुलाये जाने का निर्देश दिया। इलाहाबाद-मिर्जापुर राजमार्ग की समीक्षा करते हुए औराई से मिर्जापुर एवं इलाहाबाद के मध्य निर्माण की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि औराई-मिर्जापुर मार्ग का चैड़ीकरण चार लेन में पूरा हो चुका है। मिर्जापुर से इलाहाबाद राजमार्ग भी कार्य प्रगति पर है। श्रृंग्वेरपुर धाम में प्रवेश एवं निकास के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की प्रगति पर विचार किया गया। परियोजना अधिकारियों ने मण्डलायुक्त को आश्वासन दिया कि अक्टूबर तक कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द एवं डीआईजी मेला के.पी सिंह के साथ इलाहाबाद से जुड़े विभिन्न राजमार्गो के निदेशक एवं परियोजना प्रबन्धक मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago