Categories: Allahabad

अवैध असलहों के कारखाने का खुलासा, चार गिरफ्तार

आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे कटघर बंधा के पास से बुधवार की सुबह एक टीन सेड से असलहों की तस्करी एवं संचालित हो रहे कारखाने का खुलासा करते हुए क्राइम बांच ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के कब्जे से चार तमंचे और तीन अर्धनिर्मित असलहे एवं बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। उक्त खुलासा करते हुए बुधवार दोपहर बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि उक्त गिरोह के सभी सदस्य इस गोरखधन्धे में विगत कई वर्षो से लगे हुए है। पकड़े गये असलहों के तस्करों में हिस्ट्रीशीटर श्रीकान्त पुत्र शिव भीख निवासी मझगवा थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद 1985 में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान से फरार था। वह इससे पूर्व भी असलहों की तस्करी एवं निर्माण माममें में जल भी जा चुका है। गिरोह का सरगना सुरेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र हजारीलाल निवासी पुलैदरा थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद- हालपता सब्जी मंडी गऊघाट थाना मुट्ठीगंज है। उसके साथ नन्के पुत्र सतई निवासी कटघर चैराहा नई बस्ती घूरपुर, पृथ्वीराज पुत्र छोटेलाल निवासी बलापुर थाना घूरपुर है। जनपद में हो रही आपराधिक वारदातों एवं असलहों की तस्करी पर काबू पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन कुमार तिवारी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश जारी थी। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय/ सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम एवं मुट्ठीगंज थाने के एसएचओ निशिकान्त राय, उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार एवं उनके हमराही बुधवार की भोर लगे हुए थे। इस मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ असलहों के तस्कर कटघर बांध के पास बेचने के लिए पहुंच रहें है। इस सूचना पर संदिग्धो की तलाश में जुट गई। उक्त लोगों को कटघर बांध के पास बने टीन सेड के निर्मित भवन में पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों के कब्जे से चार तमंचा, तीन अर्धनिर्मित एवं असलहा तैयार करने के उपकरण बरामद किया।

aftab farooqui

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

8 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

12 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago