आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे कटघर बंधा के पास से बुधवार की सुबह एक टीन सेड से असलहों की तस्करी एवं संचालित हो रहे कारखाने का खुलासा करते हुए क्राइम बांच ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के कब्जे से चार तमंचे और तीन अर्धनिर्मित असलहे एवं बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। उक्त खुलासा करते हुए बुधवार दोपहर बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि उक्त गिरोह के सभी सदस्य इस गोरखधन्धे में विगत कई वर्षो से लगे हुए है। पकड़े गये असलहों के तस्करों में हिस्ट्रीशीटर श्रीकान्त पुत्र शिव भीख निवासी मझगवा थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद 1985 में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान से फरार था। वह इससे पूर्व भी असलहों की तस्करी एवं निर्माण माममें में जल भी जा चुका है। गिरोह का सरगना सुरेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र हजारीलाल निवासी पुलैदरा थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद- हालपता सब्जी मंडी गऊघाट थाना मुट्ठीगंज है। उसके साथ नन्के पुत्र सतई निवासी कटघर चैराहा नई बस्ती घूरपुर, पृथ्वीराज पुत्र छोटेलाल निवासी बलापुर थाना घूरपुर है। जनपद में हो रही आपराधिक वारदातों एवं असलहों की तस्करी पर काबू पाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन कुमार तिवारी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश जारी थी। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय/ सहायक पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम एवं मुट्ठीगंज थाने के एसएचओ निशिकान्त राय, उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार एवं उनके हमराही बुधवार की भोर लगे हुए थे। इस मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ असलहों के तस्कर कटघर बांध के पास बेचने के लिए पहुंच रहें है। इस सूचना पर संदिग्धो की तलाश में जुट गई। उक्त लोगों को कटघर बांध के पास बने टीन सेड के निर्मित भवन में पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गये तस्करों के कब्जे से चार तमंचा, तीन अर्धनिर्मित एवं असलहा तैयार करने के उपकरण बरामद किया।
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…