Categories: Allahabad

वृ़द्ध महिला की हत्या, बेटे समेत चार के खिलाफ मुकदमा

 

मो आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। कोरांव के जेतहरा गांव में रविवार की सुबह एक वृद्ध महिला की उसके बेटे सहित चार लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर कोरांव थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश बतायी जा रही है।
कोरांव के जेतहरा गांव निवासी गीता 65वर्ष पत्नी राजाराम पटेल खेती बारी व मजदूरी करके किसी तरह अपने बेटों को पाल-पोस कर बड़ा कर दिया। सभी बच्चों की शादी कर दी है। सभी बेटे अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो बेटे राम बहादुर पटेल से गीता का विवाद हो गया। देखते ही देखते राम बहादुर, राम बहादुर की पत्नी श्रीदेवी और राम बहादुर के दोनों बेटे नीरज व धीरज ने वृद्धा की पिटाई शुरू कर दिया। हालांकि किसी तरह पड़ोसियों ने मामले को शांत कराया। घायल गीता को उपचार के लिए दूसरा बेटा राज बहादुर अस्पताल लेकर भागा। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मां की मौत होने के बाद राज बहादुर ने कोरांव थाने में सूचना दिया कि मेरे भाई व उसकी पत्नी एवं बच्चों ने मिलकर हत्या कर दी है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने राज बहादुर की तहरीर पर राम बहादुर व उसकी पत्नी श्रीदेवी एवं उसके दोनों बेटे नीरज व धीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि वृद्ध महिला गीता की हत्या उसके बेटे व बहू ने मिलकर रविवार की सुबह कर दिया। शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अन्त्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

aftab farooqui

Recent Posts

मैसूर की अदालत ने कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटन किये जाने के मामले की जाँच करने का दिया निर्देश

आफताब फारुकी डेस्क: जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर की लोकायुक्त पुलिस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री…

3 hours ago

AIMIM प्रमुख सांसद असददुदीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर कहा ‘भाजपा और संघ वक्फ संपत्तियों को लेकर अफवाह फैला रहे है’

आदिल अहमद डेस्क: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस…

3 hours ago

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

1 day ago