मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। थरवई थाना क्षेत्र के थानापुर पेट्रोल टंकी के पास गत दिनों बाइक की टक्कर से एक विक्की सवार वृद्ध गम्भीर रूपसे घायल हो गया। 108 एम्बूलंेस की मदद से उसे नगर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया। जहां हालत नाजुक होने पर परिवार के लोग एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाबूगंज गांव निवासी सहदेव पटेल 50 पुत्र धरऊ शुक्रवार को विक्की से कही जा रहे थे। जैसे ही थरवई थाना क्षेत्र के थाना पुर पेट्रोल टंकी के पास पेट्रोल भराकर जैसे ही रोड पर आये तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूपसे घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बूलेंस की मददसे उसे एसआरएन में भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचित किया। हालत नाजुक देख परिवार के लोग निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। जहां रविवार की सुबह शव लेकर थरवई थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से किसान थे उनके परिवार में एक पुत्र, दो पुत्री और पत्नी सवांरी देवी है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…