Categories: Allahabad

चुनौतियां बढ़ाती है बाबा के प्रति भक्ति

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : जिसके सिर पर स्वयं देवाधिदेव महादेव का हाथ हो, उसका कोई आतंकवादी क्या बिगाड़ सकता है? मुझे न कभी आतंकियों का भय था, न दुर्गम मार्ग से होने वाली दिक्कतों का एहसास हुआ। मन में सिर्फ बर्फानी बाबा के दर्शन की धुन रहती है, उसके बाद सारी दिक्कत अपने आप दूर हो जाती है। भक्ति का यह अनूठा भाव है व्यवसायी बब्लू गुप्ता का। बब्लू परिवार के साथ बर्फानी बाबा का दर्शन करने गए थे। 47 वर्षीय बब्लू की यह 19वीं यात्रा थी।
42 लोगों के जत्थे के साथ बब्लू 25 जून को बर्फानी बाबा का दर्शन करने गए थे। वहां से 11 जुलाई को वापस लौटे। वह बताते हैं कि जुलाई की शुरुआत में श्रीनगर में काफी वर्षा हुई। तीन-चार जुलाई को भूस्खलन होने से पहलगांव की ओर जाने वाला लोहे का पुल टूट गया। लेकिन सेना ने उसे जल्द दुरुस्त करा दिया। बकौल बब्लू जब वह श्रीनगर पहुंचे तो एक आतंकी के मरने से क‌र्फ्यू लगा था, लेकिन सेना की मुस्तैदी के चलते उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। बब्लू की पत्‍‌नी मंजू गुप्ता अपना अनुभव साझा करते हुए कहती हैं कि आतंकी घटनाओं की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिलती है। लेकिन उससे बाबा का दर्शन न करें ऐसा विचार मन में नहीं आता। अगर दर्शन करने न जाते तो मन में मलाल जरूर रहता। यात्रा का हिस्सा रहे विवेक गुप्त बताते हैं कि सेना हमारे लिए कड़ी मेहनत करती है, जिससे उन्हें किसी से भय नहीं लगता। बब्लू की बेटी वर्तिका व मुस्कान कहती हैं कि बर्फानी बाबा का दर्शन का सौभाग्य बिरले लोगों को मिलता है। रही बात कठिनाई की तो यह हमारी परीक्षा है। अगर हम उससे डर गए तो भक्त कैसे? कुछ ऐसा ही भाव यात्रा का हिस्सा रहे प्रखर का है। कहते हैं कि हमें अपनी भक्ति व भोले बाबा पर विश्वास है। वही विश्वास हमें दुर्गम यात्रा की ओर खींच ले जाता है। हम इतना जानते हैं कि भोले बाबा कभी हमारे साथ बुरा नहीं होने देंगे।

aftab farooqui

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

18 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

19 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

19 hours ago