Categories: Allahabad

प्रतापगढ़ में बदमाशों से मुठभेड़, दो घायल

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत रतनमई गांव से लगे जंगल में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद बाराबंकी से बोलेरो लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। उनकी तलाश देर शाम तक जारी थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फाय¨रग में एक बदमाश और एक ग्रामीण घायल हो गया।
लखनऊ के आशियाना निवासी संदीप यादव की बोलेरो से सवारी छोड़ने के लिए उनका चालक विनोद यादव गोरखपुर गया था। सवारी छोड़ने के बाद शनिवार की रात वह लखनऊ लौट रहा था। खलीलाबाद में चार बदमाशों ने बोलेरो रुकवा ली और लखनऊ जाने की बात कहकर उसमें सवार हो गए। लखनऊ में शहीद पथ पहुंचने पर बदमाशों ने चालक विनोद को तमंचा सटाकर बंधक बना लिया और बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र ले गए। वहां उसे लोनी नदी के पास फेंक दिया और बोलेरो लेकर भाग निकले। विनोद ने थाने में घटना की जानकारी दी। संदीप ने पुलिस को बताया कि बोलेरो में जीपीएस है। इस पर बोलेरो ट्रैस की जाने लगी। बाराबंकी के एएसपी ने तड़के चार बजे एएसपी पूर्वी पूर्णेंदु ¨सह को बताया कि लोनी कटरा के दारोगा हरिनाम ¨सह बदमाशों का पीछा कर रहे हैं। इसके बाद कंधई, रानीगंज, नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट भी घेरेबंदी के लिए सक्रिय हो गई। रतनमई जंगल के पास घेराबंदी की गई। यहां दोनों तरफ से पुलिस वालों को देख बदमाश बोलेरो छोड़कर फाय¨रग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस वालों ने भी जवाबी फाय¨रग की। गोली लगने से बदमाश विश्वजीत उर्फ शुभम ¨सह पुत्र राजेश ¨सह निवासी खूझीकलां, कंधई घायल हो गया। बदमाशों की गोली से रतनमई गांव निवासी शिवमंगल पाल (25)भी घायल हो गए। विश्वजीत व शिवमंगल को क्रमश: पैर व हाथ में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजाज पुत्र ताजुब अली निवासी गहरीचक निवासी कंधई नामक दूसरा बदमाश गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए बदमाश हफीक पुत्र शमशाद और नजीब पुत्र शफीक निवासीगण शकूहाबाद, लालगंज के निवासी हैं। एएसपी पूर्वी के मुताबिक उनकी तलाश की जा रही है।

aftab farooqui

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

5 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

5 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago