मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । घूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित बसवार कूड़ा निस्तारण प्लाण्ट परिसर में शुक्रवार की रात दो डम्फरों के बीच दबकर हरीभरी संस्था के एक कर्मचारी की मौत हो गई। साथी की मौत से आक्रोशित हरीभरी संस्था के कर्मचारियों ने शनिवार दोपहर करेली स्थित कार्यालय में हंगामा काटा। उनकी मांग है कि उनके बकाये बेतन का अतिशीघ्र भुगतान किया जाय।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के कुशवाहा नगर निवासी रजत कुमार निषाद 19वर्ष पुत्र रामनरेश शहर में कूड़ा उठाने का काम कर रही हरीभरी संस्था में नौकरी करता था। वह छह भाईयों में पांचवे नम्बर पर था। उसकी बहन भी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह बसवार स्थित कूड़ा निस्तारण प्लाण्ट परिसर में डम्फर के पीछे का डाला खोल रहा था, इस बीच दूसरे डम्फर के चालक ने गांड़ी को बैंक कर दिया। इस दौरान दोनांे के बीच फंसकर रजत कुमार बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद जबतक उसे अस्पताल ले जाने के लिए उसके साथ कुछ कर पाते, इस बीच उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया। उधर खबर मिलते ही रजत कुमार निषाद की मां गुड्डी देवी सहित परिवार के सभी सदस्य बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे।
शनिवार की सुबह रजत कुमार के सहकर्मचारियों को जब उसकी मौत की खबर मिली तो वे आक्रोशित हो उठे और करेली स्थित हरीभरी संस्था के कार्यालय जा पहुंचे और हंगामा करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख वहां पुलिस भी बुला ली गई। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन पर कर्मचारी माने।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…