आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। समाजवादी युवा चेतना साइकिल रैली को सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल एवं पूर्वमंत्री आर.के चैधरी ने सपा जिला कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर, उन्नाव होते हुए 16 जुलाई को लखनऊ में समाप्त होगी।
इस अवसर पर सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। सपा में युवाओं की संख्या अन्य दलों की अपेक्षा सर्वाधिक है जो पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। कहा कि भाजपा के शासन में जनता परेशान हो रही है, बेरोजगारी बढ़ी, नौजवान रोजी रोटी के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। आर.के चैधरी ने कहा कि बैंक से घोटाले, विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार, गंगा में प्रदूषण, बेरोजगारी, महंगाई, देश के सीमाओं पर हमले बंद नहीं हो रहे हंै। आगामी चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।
रैली के संयोजक एवं सीएमपी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि 101 छात्रों, युवाओं द्वारा साइकिल रैली के दौरान मार्ग पर ठहकर सपा की नीतियों, कार्यक्रम, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी देंगे और वर्तमान स्थिति का आकलन भी करेंगे। भाजपा सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय, किसानों की ऋण माफी, बीमा योजना का लाभ, आवास योजना की वास्तविकता की जानकारी करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रैली में शामिल नौजवानों का उत्साहवर्धन करेंगे। रैली में रोहित यादव, पंकज पटेल, राशिद शेषमनी पाल, सुशील कुमार यादव, अभिषेक, अतुल, आर. पासी, देवेन्द्र, मेराज, सौरभ यादव, अवधेष यादव आदि के साथ कुल 101 संख्या में नौजवान शामिल हैं।
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…