आफताब फारूकी
इलाहाबाद। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ओमगायत्री नगर में बुधवार की रात तेज बारिश से नाले में बहे चार बच्चें में से एक बच्चे का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश जारी है। जबकि एक बच्चे के शव को रात में ही बरामद कर लिया गया था।
सलोरी के ओमगायत्री नगर निवासी घनश्याम गुप्ता का बेटा अनिकेत गुप्ता और पड़ोसी शिखर पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश सहित चार बच्चे बुधवार की रात हुई बारिश से बचने के लिए पास में स्थित विकास विद्यालय की दीवार के पास चले गये। उफनाए नाले का पानी अचानक विद्यालय में चला गया और उसकी दीवार बह गई। तेज बहाव में फंसकर चार बच्चे बहने लगे। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दो बच्चों को बचाने में कामयाब हो गये और दो बच्चे अनिकेत औ शिखर बह गये। सूचना पर आलाधिकारी पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए टीम लगा दी। काफी प्रयास के बाद अनिकेत को खोज निकाला। लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे बच्चे शिखर का शव अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शिखर की तलाश में जलपुलिस व गोताखोर लगे हुए है। बारिश पूर्व की जाने वाली नगर निगम की तैयारियों की पोल बुधवार की रात खुल गई। नगर निगम अधिकारियों के दावे पूरी तरह से फेल हो गये। मामले को गम्भीरता से देखते ही जिलाधिकारी ने कई स्थानों का निरीक्षण किया और लापरवाह अधिकारियों एवं ठेकेदारों को भी चेतावनी दी है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…