कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खाका लगभग तैयार कर लिया है। इलाहाबाद से वाराणसी तक राजमार्ग के बीच कांवरियों के पड़ाव, एक्सीडेंट जोन और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। रविवार रात एडीजी जोन एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा, एसएसपी नितिन तिवारी ने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में सुरक्षा के सभी बिंदुओं और इंतजाम को लेकर मंथन हुआ।
कांवर यात्रा 28 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में कांवरियों की सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है। कांवरिए संगम से जल भरकर पैदल ही वाराणसी तक जाते हैं। इस दौरान वह बीच-बीच में रुकते भी हैं। रास्ते में कोई हादसा न हो और किसी तरह का कोई विवाद न हो। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। हालांकि इस बार कुंभ कार्य के चलते कई स्थानों पर रास्ता सही नहीं है। खासकर हंडिया, बरौत में मार्ग ठीक नहीं है। ऐसे में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उनसे जल्द काम पूरा करने की बात कही गई है।
संगम और गंगा के घाटों पर जल पुलिस, गोखातोर, पीएसी और सिविल पुलिस के महिला व पुरुष जवान तैनात किए जाने की व्यवस्था की गई है। श्रावण मास शुरू होने से दो दिन पहले ही इलाहाबाद-वाराणसी राजमार्ग को वनवे कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को एलर्ट पर रखा गया थे। हाईवे से गुजरने वाले थानों, चौकी और सर्किल के अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर, मस्जिद और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर भी विशेष नजर रखते हुए पड़ाव स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…