कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खाका लगभग तैयार कर लिया है। इलाहाबाद से वाराणसी तक राजमार्ग के बीच कांवरियों के पड़ाव, एक्सीडेंट जोन और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। रविवार रात एडीजी जोन एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा, एसएसपी नितिन तिवारी ने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में सुरक्षा के सभी बिंदुओं और इंतजाम को लेकर मंथन हुआ।
कांवर यात्रा 28 जुलाई से शुरू हो रही है। ऐसे में कांवरियों की सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है। कांवरिए संगम से जल भरकर पैदल ही वाराणसी तक जाते हैं। इस दौरान वह बीच-बीच में रुकते भी हैं। रास्ते में कोई हादसा न हो और किसी तरह का कोई विवाद न हो। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। हालांकि इस बार कुंभ कार्य के चलते कई स्थानों पर रास्ता सही नहीं है। खासकर हंडिया, बरौत में मार्ग ठीक नहीं है। ऐसे में नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उनसे जल्द काम पूरा करने की बात कही गई है।
संगम और गंगा के घाटों पर जल पुलिस, गोखातोर, पीएसी और सिविल पुलिस के महिला व पुरुष जवान तैनात किए जाने की व्यवस्था की गई है। श्रावण मास शुरू होने से दो दिन पहले ही इलाहाबाद-वाराणसी राजमार्ग को वनवे कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को एलर्ट पर रखा गया थे। हाईवे से गुजरने वाले थानों, चौकी और सर्किल के अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर, मस्जिद और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर भी विशेष नजर रखते हुए पड़ाव स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…