आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद । शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के प्रेम नगर हिम्मतगंज मोहल्ले में मंगलवार की सुबह इण्टर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह मोबाइल खरीदने के लिए पैसा नहीं मिला तो खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
खुल्दाबाद के हिम्मतगंज प्रेमनगर निवासी सुरेश रैदास रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। सुरेश की मां रेलवे से मिलने वाली पेनशन के पैसो से उसका सहयोग करती है। सुरेश के तीन बेटी और एक बेटा है। सभी की पढ़ाई का खर्च उसकी मां वाहन करती है। बताया जा रहा कि सुरेश की दूसरे नम्बर की बेटी कामनी उर्फ काजल 17 वर्ष खालसा इण्टर कालेज में पढ़ती है। वह अपनी दादी से मोबाइल खरीदने के लिए 15 हजार रूपये मांग रही थी। लेकिन दादी ने परिवार की स्थित को देखते हुए मोबाइल खरीदने के लिए पैसा देने से इन्कार कर दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर कामनी ने मंगलवार की सुबह घर के दूसरी मंजिल पर कमरे के अन्दर दुप्पटे से गले में फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली। उसका पिता सुरेश रैदास कहीं से घर आया और बेटी को खोजते हुए दूसरी मंजिल पर गया। जहां बेटी को फंदे पर लटकती देख चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य एवं पड़ोसी पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस आत्महत्या की वजह मोबाइल के लिए वह अपनी दादी से जिद कर रही थी, लेकिन उसकी दादी ने मना कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…