Categories: AllahabadCrime

मोबाइल की चाहत में छात्रा ने की खुदकुशी

आफ़ताब फारुकी

इलाहाबाद । शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के प्रेम नगर हिम्मतगंज मोहल्ले में मंगलवार की सुबह इण्टर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह मोबाइल खरीदने के लिए पैसा नहीं मिला तो खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
खुल्दाबाद के हिम्मतगंज प्रेमनगर निवासी सुरेश रैदास रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। सुरेश की मां रेलवे से मिलने वाली पेनशन के पैसो से उसका सहयोग करती है। सुरेश के तीन बेटी और एक बेटा है। सभी की पढ़ाई का खर्च उसकी मां वाहन करती है। बताया जा रहा कि सुरेश की दूसरे नम्बर की बेटी कामनी उर्फ काजल 17 वर्ष खालसा इण्टर कालेज में पढ़ती है। वह अपनी दादी से मोबाइल खरीदने के लिए 15 हजार रूपये मांग रही थी। लेकिन दादी ने परिवार की स्थित को देखते हुए मोबाइल खरीदने के लिए पैसा देने से इन्कार कर दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर कामनी ने मंगलवार की सुबह घर के दूसरी मंजिल पर कमरे के अन्दर दुप्पटे से गले में फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली। उसका पिता सुरेश रैदास कहीं से घर आया और बेटी को खोजते हुए दूसरी मंजिल पर गया। जहां बेटी को फंदे पर लटकती देख चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य एवं पड़ोसी पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस आत्महत्या की वजह मोबाइल के लिए वह अपनी दादी से जिद कर रही थी, लेकिन उसकी दादी ने मना कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago