कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में चल रही स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में जीएम एमसी चौहान ने जानकारी दी कि एनसीआर ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद को 15253 पद भरने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह भर्तिया होने के बाद रेल कर्मियों की कमी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। पीएनएम बैठक में पहले दिन 13 एजेंडों पर चर्चा हुई थी। जिसमें जर्जर रेलवे क्वार्टर, अस्पताल में जल्द दवा मिलने समेत कई मांगों को उठाया गया।
उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ पीएनएम की दूसरी बैठक में एनसीआरएमयू के क्रेंद्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने कहाकि रेलवे कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के काम करने के घंटे निर्धारित होने के बाद भी उनसे अधिक देर काम कराया जा रहा है। आठ-आठ घंटे की जगह 12-12 घंटे कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि बारिश का मौसम शुरू होने पर अधिकांश रेलवे क्वार्टर की छत से पानी टपक रहा है। रेलवे क्वार्टर की मरम्मत न होने पर धीरे-धीरे छत कमजोर हो रही है।
इससे कभी भी हादसा हो सकता है। जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेल कर्मचारियों को अस्पताल में दवा लिख दी जाती है, लेकिन दो-तीन तक उन्हें दवा नहीं मिल पाती है। ऐसे में मरीज को बाहर से दवा लेनी पड़ती है। इसलिए यह व्यवस्था की जाए कि रेलवे कर्मियों को अस्पताल में दवा के लिए भटकना न पड़े। साथ ही खाली पड़े हजारों पद को शीघ्र भरने की मांग रखी गई। एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने भी मांगों पर फोक्स किया। बैठक में जीएम एमसी चौहान ने रेल कर्मियों की सहूलियत के लिए किए गए कामों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यात्री सुविधा में क्या-क्या सुधार हुआ है। उसकी जानकारी दी। एनसीआरएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने एनसीआर की उपलब्धियों की सराहना की।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…