कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : होम्योपैथी डॉक्टर गुरु सागर जायसवाल से तलाक नहीं होने पर उसकी ही पत्नी सीमा ने अपने आशिक गर्वमेंट प्रेस कर्मी सुनील के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं पत्नी ने हत्या की सुपारी भी पांच लाख रुपये में दे दी। इसके बाद शूटरों ने डॉक्टर पर दिनदहाड़े फाय¨रग की, लेकिन डॉक्टर बच गए।
शिवकुटी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मामले में मम्फोर्डगंज निवासी विवेक पाल और नवाबगंज के सुनील कुमार पासी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्टल, कारतूस, 90 हजार रुपये और बाइक बरामद हुई है। जबकि डॉक्टर की पत्नी सीमा व शिवकुटी के शूटर अन्नू व सिम्पी पासी अभी फरार है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शुक्रवार दोपहर एसएसपी नितिन तिवारी, एएसपी सुकीर्ति माधव व सीओ आलोक मिश्रा ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि नवाबगंज के मूल निवासी डॉक्टर गुरु सागर जायसवाल शंकरघाट तेलियरगंज के पास रहते हैं। मुहल्ले में ही उनका क्लीनिक है और करीब एक लाख रुपये हर माह कमाते हैं। गुरुवार दोपहर डॉक्टर सिविल लाइंस से घर लौट रहे थे, तभी तेलियरगंज में बाइक सवार दो बदमाशों ने फाय¨रग कर दी।
किसी तरह वह बच गए तो थाने पहुंचकर अपनी पत्नी सीमा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। क्योंकि पत्नी पहले भी कई बार हत्या की धमकी दे चुकी थी और कुछ साल पहले वह पति को छोड़कर नवाबगंज चली गई थी। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई। इसके बाद सुनील व विवेक को दबोच लिया गया। पूछताछ में सुनील ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर की पत्नी से उसका करीब पांच साल से संबंध था। डॉक्टर और उसकी पत्नी में मतभेद था और झगड़ा भी होता था। सुनील पहले टेंपो चलाता था, लेकिन पिता की मौत के बाद उसे गर्वमेंट प्रेस में नौकरी मिल गई। इस पर परिजन उसकी शादी की तैयारी करने लगे, लेकिन जब सुनील ने सीमा से इसकी चर्चा की तो उस पर शादी का दबाव बनाया और मना करने पर फंसाने की धमकी दी। इस पर सुनील ने तलाक होने पर ही शादी की बात कही। तब सीमा ने कहा कि मेरे जीते हुए तलाक नहीं देगा, लिहाजा उसे रास्ते से हटा दो। इस पर सुनील ने गर्वमेंट प्रेस के कर्मचारी विवेक पाल से बात की तो उसने अपने रिश्तेदार अन्नू व सिम्पी को पांच लाख रुपये में कत्ल की सुपारी दे दी। एडवांस में एक लाख 20 हजार दिए गए बाकी पैसा काम के बाद देने को कहा गया। एसएसपी ने यह भी बताया कि एक सप्ताह से हत्या की योजना बनाई जा रही थी।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…