Categories: AllahabadUP

समय सीमा बीती, नहीं मिले पर्याप्त शिक्षक

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद : कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर चयनित प्रतापगढ़ जनपद के 132 माडल प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल सके। बीएसए द्वारा निर्धारित समय सीमा भी शुक्रवार को बीत गई। इसके लिए कुल 350 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जबकि 409 शिक्षकों की जरूरत थी। जिले के 132 स्कूलों को कान्वेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए चयनित किया गया था। इनमें से 25 विद्यालय ऐसे थे, जिन्हें शिक्षकों के अभाव में संचालित नहीं किया जा सका था।

इसके पूर्व 290 शिक्षकों की नियुक्ति अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए की जा चुकी थी। इनसे 107 स्कूलों को तो संचालित कर दिया गया है, लेकिन 25 स्कूल ऐसे हैं, जिनका संचालन अभी तक नहीं हो सका था। बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2015 में जिले के दो विद्यालयों प्राइमरी स्कूल राजगढ़ व प्राइमरी स्कूल डोमीपुर भुआलपुर को मॉडल प्राइमरी स्कूल बनाकर अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की थी। इन विद्यालयों के खुलने के अच्छे परिणाम आने पर इस साल से जिले के सभी ब्लाकों में आठ-आठ स्कूलों को चिह्नित कर उनमें अंग्रेजी माध्यम से चलाने का निर्णय लिया। जिले के कुल 132 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का निर्णय लेते हुए शिक्षकों की तैनाती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए कुल 290 शिक्षकों ने आवेदन किया। इन सभी का टेस्ट लेकर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्त कर दिया गया। 25 ऐसे विद्यालय रहे जिनका संचालन शिक्षकों के अभाव में नहीं हो सका। दैनिक जागरण ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया तो इस खबर को सांसद कुंवर हरिवंश ¨सह ने बीते दिनों विकास भवन में प्रभारी मंत्री स्वाती ¨सह के समक्ष उठाया। प्रभारी मंत्री ने डीएम व बीएसए को शिक्षकों की नियुक्ति कर स्कूलों का संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। बीएसए अशोक कुमार ने 20 जुलाई तक शिक्षकों से आवेदन मांगे। उक्त स्कूलों में पढ़ाने के लिए पूर्व में 265 आवेदन आए थे। बीएसए के तिथि बढ़ाने के बाद 85 आवेदन और आए। इस तरह कुल 350 शिक्षकों के आवेदन मिले हैं। अभी भी 59 शिक्षकों की कमी है।

इस सम्बन्ध में हमसे बात करते हुवे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बात करते हुवे कहा कि जिले के 132 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में से 107 में शिक्षकों की नियुक्ति करके संचालन शुरू करा दिया गया था। शेष बचे 25 विद्यालयों के लिए जितने आवेदन आए हैं उनकी नियुक्ति कर पठन पाठन शुरू कराया जाएगा। जो बचे हैं उसके लिए प्रयास किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

7 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

8 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago